Shorts Videos WebStories search

MP News : पढ़िए बचपन मे बाल हनुमान के रूप में क्यों पूजा जाता था ललित

Content Writer

whatsapp

Khabarilal : 17 साल के ललित पाटीदार के चेहरे को देखकर एक बार तो आप डर ही जायेंगे। डर की वजह होगी उसके चेहरे पर लंबे लंबे बालों का होना। ये बाल उसके चेहरे पर जन्म से ही है। और परिजनों ने कई चिकित्सको को दिखाया सबने इसे लाइलाज बीमारी बताया। परिजनों ने अब सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया।

यह अटपटे चेहरे वाला बालक मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के नांदलेट गाव का निवासी है। इसके पिता बकटलाल पाटीदार कृषक है। उनके ललित सहित 5 बच्चे है जिनमे ललित 4 बहनों का इकलौता भाई है। ललित आज 17 साल का होकर गाव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 12 वी का छात्र है। स्कूल के साथी छात्र उसे बचपन से देखते आ रहे है। अब उसके साथ खेलते है।

लेकिन बचपन में ललित को बाल हनुमान का रूप मानकर गाव वाले उसकी पूजा भी करते थे। चेहरे पर बाल होने की वजह से ललित को खाना खाने में परेशानी होती है। बाल मुह में आ जाते है। डॉक्टरों द्वारा उसकी बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नही बताया गया है। बड़ोदा के एक डॉक्टर द्वारा 21 साल का होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही गयी तो अब ललित अपने 21 साल का होने का इंतजार कर रहा है। ललित अब एक सफल यूटूबर बनना चाहता है। इसके लिए वह लगातार जुटा हुआ है।

ललित पाटीदार यूं तो अन्य सामान्य बच्चों की तरह खेलता है। खाता है और दिनचर्या के बाकी काम करता है, मगर दिखता बहुत ही अलग है। ललित के पूरे शहर पर बड़े-बड़े बाल हैं। पूरा चेहरा तो घने बालों से ढका हुआ है। यह किसी रिएक्शन या अन्य किसी वजह से नहीं बल्कि ललित जन्म से ही ऐसा है। ललित के जन्म के समय तो सामान्य था, मगर कुछ दिन बाद ही इसके चेहरे पर बाल उगने शुरू हो गए थे, जिन्हें देख परिवार पर चिंता की लकीरें छा गई थी कि आखिर कैसे वह ललित को इन बालों से मुक्ति दिलवाएं।काफी सालों तक ललित का परिवार ने इलाज भी करवाया, लेकिन उसके शरीर से बालों की समस्या दूर नहीं हुई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

रतलाम
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।