25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

FIFA World Cup 2022: Lionel Messi का चल रहा हैं जादू, सर्वाधिक विश्व कप गोल करने के रिकॉर्ड से महज 2 गोल दूर

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने बेहद अहम मुकाबले में मेक्सिको को 2-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं। सऊदी अरब से मिली हार के बाद अर्जेंटीना के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। अर्जेंटीना की ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने बेहद अहम मुकाबले में मेक्सिको को 2-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप की अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं। सऊदी अरब से मिली हार के बाद अर्जेंटीना के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था। अर्जेंटीना की शानदार जीत में एक बार फिर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का जादू देखने को मिला, मेसी ने इस मैच में अपने विश्व कप करियर का 8वां गोल दागा और टीम की जीत में मेसी ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

आपको बता दें , पहले हाफ दोनों  टीम का स्कोर बोर्ड शून्य था, लेकिन दूसरे हाफ में मेसी का जादू चला और उन्होंने मैच के 64वें मिनट में शानदार गोल कर अर्जेंटीना टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. .इसके बाद अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज ने 87वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। एंजो फर्नांडीज द्वारा किए गए गोल के पीछे भी मेसी का हाथ था। यहां भी मेसी ने अपने साथी खिलाड़ी एंजो फर्नांडीज के लिए गोल करने का रास्ता बनाया जिससे उन्हें गोल करने का मौका मिला। एंजो फर्नांडीज के गोल के बाद यह तय हो गया था कि अर्जेंटीना की टीम जीतेगी। इस जीत से अर्जेंटीना की टीम की उम्मीदें वर्ल्ड कप जीतने के लिए बरकरार हैं.

मेस्सी ने अपने ही देश के महान खिलाड़ी माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दरअसल, फीफा विश्व कप के इतिहास में अर्जेंटीना की ओऱ से माराडोना ने 8 गोल अपने करियर में किए थे. वहीं, अब मेस्सी ने भी 8 गोल वर्ल्ड कप में करके माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं,  सबसे ज्यादा 10 वर्ल्ड कप गोल दागने का अर्जेंटिनियन रिकॉर्ड गैब्रियल बतिस्तुता के नाम है.

मेसी ने अपने देश के महानतम खिलाड़ी माराडोना के रिकॉर्ड की बराबरी की। दरअसल माराडोना ने फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना के लिए अपने करियर में 8 गोल किए थे। इसके साथ ही मेसी ने वर्ल्ड कप में 8 गोल कर मैराडोना के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इसी समय, गेब्रियल बतिस्तुता के पास अर्जेंटीना द्वारा 10 के साथ सर्वाधिक विश्व कप गोल करने का रिकॉर्ड है।

error: NWSERVICES Content is protected !!