25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News: कौन सा राज छिपाए घूम रही थी बकरिया खोजने के लिए हैदराबाद पहुँची पुलिस

MP News : यू तो लॉ एंड आर्डर को तन्मयता से क्षेत्र में परिपालन के लिए मध्यप्रदेश की उमरिया पुलिस मुस्तैद रहती हैं.और बड़े से बड़े सनसनीखेज मामलों को कुछ ही दिनों में खुलासा करने का दमखम उमरिया पुलिस रखती ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP News : यू तो लॉ एंड आर्डर को तन्मयता से क्षेत्र में परिपालन के लिए मध्यप्रदेश की उमरिया पुलिस मुस्तैद रहती हैं.और बड़े से बड़े सनसनीखेज मामलों को कुछ ही दिनों में खुलासा करने का दमखम उमरिया पुलिस रखती हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला पुलिस तक पहुचा जो चर्चा का विषय बन गया

क्या था मामला :

पूरा मामला उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी का हैं यहां का रहने वाला किसान जोधा पिता दद्दी गडारी बकरी पालन कर दो जून की रोटी का इंतजाम करता है। किसान ने बताया गया कि रात में बकरियों एक कमरे में बंदकर सोने चला गया। इसी बीच 16 नवंबर  2022 की रात में ही दीवार में छेद कर वहां से 26 बकरियों की अज्ञात आरोपी ले उड़े. किसान को सुबह बकरी चोरी होने की जानकारी मिली तो वह हैरान हो गया। पीड़ित किसान द्वारा पुलिस चौकी अमरपुर में चोरी की सूचना दर्ज करवाई गई. मामला बकरी चोरी होने के वावजूद चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया.

बकरियों को खोजने पुलिस दल गठित

एसपी ने जल्द बकरियां खोजने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पीड़ित किसान की आय के एकमात्र जरिए को खोजने में पूरी ताकत लगा दी गई ,पुलिस दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बकरियों को हैदराबाद की किसी बड़ी बकरा मंडी में बेचा गया हैं,सूचना मिलते ही एसपी के निर्देशन में एक विशेष पुलिस दल गठित कर हैदराबाद भेजा गया,पुलिस का विशेष दल हैदराबाद की बकरी मंडी पहुचा और 26 में से 21 बकरियों को सकुशल लाकर किसान को सौप दिया. अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने खबरीलाल से बात करते हुए यह भी बताया की यह भी पता किया जा रहा है कि यह काम किसी संगठित गिरोह के द्वारा तो अंजाम नहीं दिया गया, क्योंकि बकरियों को वाहन से लिफ्ट किया गया है। इसलिये इसमें एक व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति का हाथ लग रहा है। जल्द ही प्रकरण का खुलासा कर ऐसे तमाम दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!