Bandhavgarh: 03 जंगली हथियों ने सूर्या हाथी पर किया हमला,वजह जानकार आप रह जाएगे हैरान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बमेरा डैम के पास बने हाथी कैंप पहुँच कर 03 जंगली हाथियों ने सूर्या हाथी पर हमला कर दिया और उत्पात भी मचाया
Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे 14 हाथी हैं जो न सिर्फ जंगल की सुरक्षा मे प्रबंधन के काम आते हैं,बल्कि लोगो की जान बचाने के लिए रेसक्यू आपरेशन मे भी मदद करते हैं साथ ही आबादी वाले क्षेत्र मे बाघ के आने पर उसे खदेड़ने का काम भी ये हाथी करते हैं और खाली समय मे हाथी कैंप मे आराम फरमाते हैं और महावत इनके आवभगत मे लगे रहते हैं।
क्या हैं मामला :
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बमेरा डैम कैंप मे काम से फ्री होने पर 10 वर्षीय सूर्या नाम का हाथी को महावत ने घूमने के लिए छोड़ दिया था, सूर्या कैंप के आसपास ही टहल रहा था तभी 03 जंगली हथियों ने हमला कर दिया। सूर्या कुछ समझ पाता इससे पहले तीनों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। और जमकर उत्पात मचाया एवं कुछ समय तक रुकने के बाद जंगल की ओर भाग गए।
बढ़ाई गई गस्त:
हमले की जानकारी लगते ही कैंप के आसपास गस्ती बढ़ा दी गई हैं वही सूर्या का इलाज बांधवगढ़ मे तैनात डाक्टर नितिन गुप्ता ने किया गया,डॉ गुप्ता ने और कुछ दिन तक सूर्या से कोई काम नही लिया जाएगा,सुरक्षा के लिहाज से सूर्या को ताला कैंप भेज दिया गया है।
जंगली हाथियों ने क्यो किया हमला :
वही हमले की असल वजह जानकार आप हैरान रह जाएगे,दरअसल हाथी एक सामाजिक प्राणी है और कुनबे मे रहना उनकी आदत मे हैं इसके पहले भी जंगली हाथी सूर्या को साथ ले चलने का दवाव बना चुके हैं लेकिन सूर्या ने हामी नही भरी और उनके आमंत्रण को इससे पहले 2 -3 बार ठुकरा चुका हैं। वही शनिवार की रात को जब कैंप के आसपास सूर्या टहल रहा था तभी तीनों जंगली हाथियो ने हमला कर सूर्या के साथ धक्कामुक्की कर दी,और कैंप पहुच कर उत्पात भी मचाया।