Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में पेड़ पर बाघों के चढ़ने उतरने का वीडियो हुआ वायरल | See Vedio

Correspondent

whatsapp

Bandhavgarh : यूँ तो पेड़ पर चढ़ने में लेपर्ड्स काफी माहिर होते हैं और पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं लेकिन आज सोमवार की सुबह Bandhavgarh Tiger Reserve के Magdhi Core Zone  में बाघों का बड़ा ही अनोखा वीडियो सामने आया,दरअसल बाघिन डॉटी के दो सब एडल्ट्स शावक एक पेड़ के पास दिखाई दिए वीडियो में आप देख सकते हैं की पेड़ से बाघिन डॉटी (Tigress Dotty) का एक सब एडल्ट्स शावक उतर रहा हैं,वह नीचे उतरने ही वाला होता है तभी पास खड़ा दूसरा शावक जो पेड़ पर नही चढ़ पाया वो उसे परेशान कर रहा हैं,दोनों शावको के इस दुर्लभ दृश्य को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे.पयर्टकों ने अपने कैमरे में बाघ दर्शन की इस दुर्लभ तस्वीर को कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने लगे.

इस सीजन 1 अक्टूबर 2022 से पर्यटन के शुरुवाती दिनों से ही मगधी कोर जोन में tigress dotty के sub adults cubs सुर्खिया बटोर रहे हैं,

Khabarilal

देखें वीडियो :

मगधी कोर जोन में हो रही जबरजस्त tiger sighting :

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व(Bandhavgarh Tiger Reserve) में वैसे तो मगधी कोर जोन के अलावा ताला और खितौली कोर जोन में भी शानदार tigersighting होती हैं लेकिन बाघ दर्शन करने पहुच रहे पर्यटकों के बीच मगधी कोर जोन का एक अलग क्रेज है, मगधी कोर जोन 284 वर्ग मील में फैला हुआ है और यह कोर जोन बांधवगढ़ का सबसे बड़ा कोर जोन है,बांधवगढ़ का मगधी कोर जोन बड़े  चरागाह और मिश्रित घने वन आवरण वाला वन क्षेत्र है। मगधी में Charger Point ,Dinosaur Rock, Bhadrashila pond, Mahaman Pond, Sookhi Talab, Rajbehra stop dam, Climber’s Point, Suwari Wah, Sehra Dadra, Sookhi Dam, Baherha, Patiha Camp, Dabhadol Tank, Badbada जैसे अनेकों डैम और स्पॉट्स हैं जिन्हें देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते है.

 

 

 

Badbada Baherha Bandhavgarh Tiger Reserve Bhadrashila pond Charger Point Climber’s Point Dabhadol Tank Dinosaur Rock Magadhi Core Zone Mahaman Pond Patiha Camp Rajbehra stop dam Sehra Dadra Sookhi Dam Sookhi Talab Suwari Wah Tigress Dotty
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!