विनेश फोगाट पर स्थिति साफ़ हो गई है… देखिए अपडेट
मंगलवार सुबह विनेश का वजन 49.9 किलोग्राम था…यानि 50 किग्रा में हिस्सा लेने में कोई दिक्कत नहीं थी…
मंगलवार को विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता…
मंगलवार रात विनेश का वजन 52.7 किग्रा पाया गया… इसे कम करने के लिए विनेश ने पूरी रात कोशिश की, कुछ खाना तो दूर पानी तक नहीं पिया…हेयर कट कराया, ब्लड दिया…विनेश का वजन सुबह तक 2.6 किग्रा कम भी हुआ लेकिन वजन तय सीमा से फिर भी 100 ग्राम ऊपर रहा… ऐसे में वो फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई हो गईं…
अब सवाल उठता है जब वजन कम नहीं हो रहा था तो क्या चोट या तबीयत बिगड़ी दिखा देते तो विनेश को सिल्वर मेडल मिल जाता?
जानिए इस पर नियम क्या कहते हैं?
Day 1, Day 2 दोनों दिन सुबह वजन देना ज़रूरी होता है, जैसे विनेश के लिए मंगलवार और बुधवार…
Day 1 यानि मंगलवार रात तक इंजरी या तबीयत ख़राब होने से विनेश नाम वापस ले लेतीं तो उन्हें Day 2 की सुबह यानि बुधवार को वजन देने की अनिवार्यता नहीं रहती…ऐसी स्थिति में विनेश को सिल्वर मेडल पक्का मिल जाता…
क्योंकि Day 1 पर ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई इसलिए Day 2 पर वजन देना अनिवार्य हो गया… अगर Day 2 सुबह इंजरी जैसी सूचना दी भी जाती तो भी वजन अनिवार्य होता…और आपके पिछले सारे स्कोर या जीता मेडल शून्य मान आपको सभी प्रतिस्पर्धियों में आख़िरी रैंकिंग दी जाती…
ऐसे में इन दो सवालों के जवाब जानना बहुत ज़रूरी है…
सवाल नंबर 1
मंगलवार सुबह विनेश का वजन 49.9 किग्रा था तो रात तक 2.8 किग्रा बढ़ कर 52.7 किग्रा कैसे हुआ? कौन था इसके लिए ज़िम्मेदार?
सवाल नंबर 2
अगर मंगलवार रात तक 2.7 किग्रा वजन बढ़ गया था तो उसी दिन इंजरी या अन्य कोई कारण बता नाम वापस क्यों नहीं लिया? ऐसे में सिल्वर तो पक्का होता….
(ये भी पता होना चाहिए कि विनेश का सामान्य वजन 57 किग्रा के पास रहता है, स्पर्धा के दिनों के लिए वो इसे तय वजन तक ले आती हैं, पहले वो 53 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेती थीं लेकिन इस ओलिम्पिक्स के लिए 50 किग्रा वर्ग के लिए तैयारी की)