CRPF जवानों की पलटी बोलेरो 1 की मौत 4 गंभीर घायल - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

CRPF जवानों की पलटी बोलेरो 1 की मौत 4 गंभीर घायल

खबरीलाल Desk

whatsapp

Highlights

  • एक जवान की मौत अन्य 4 गंभीर रूप से घायल
  • घायलों को महाराष्ट्र के गोंदिया रिफर किया गया
  • नक्सल प्रभावित मछूरदा चौकी में पदस्थ थे सभी जवान
  • बिरसा थाना क्षेत्र के गर्राटोला के पास हुई घटना

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलवादी मूवमेंट को लेकर के CRPF सदैव अलर्ट मोड पर रहती है।आज सुबह करीब 6 बजे थाना बिरसा अंतर्गत सीआरपीएफ 7 BN डी कंपनी मछुरदा एरिया डामिनेशन हेतु रवाना हुई थी। जिनका पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास प्राइवेट बोलेरो से एक्सीडेंट होने से एक जवान कॉन्सेटेबल तारकेश्वर टी उम्र 22 साल की मौत हो गई है।वही एएसआई यदुनंदन पासवान ,इंस्पेक्टर उमेश,एएसआई बिरजू दास, आर. राकेश यादव 30 गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को महाराष्ट्र के गोंदिया रिफर किया गया है।

बालाघाट
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!