योगी के मंत्री के काफिले पर MP में हमला 12 गिरफ्तार

   

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक मंत्री के काफिले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर झांसी हाईवे में हमला होने की जानकारी सामने आई है। उक्त घटना के बाद पुलिस ने 15 लोगों पर मामला भी दर्ज कर लिया है जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

कब का है मामला कहा हुई घटना

पूरा मामला मध्य प्रदेश राज्य अंतर्गत ग्वालियर झांसी हाईवे पर बिलौआ थाना क्षेत्र का है।जहाँ 15 और 16 नवंबर की दरमियानी रात हाईवे पर एक ट्रक पलट गया था जिस कारण एक लंबा जाम लगा हुआ था। उक्त जाम में योगी सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी की गाड़ी भी फांसी हुई थी इसी दौरान मंत्री जी के PSO और एक कार चालक का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते आपस में हाथापाई भी होने लगी। आरोपी भी है कि इसी दौरान PSO की पिस्टल भी कुछ लोगों के द्वारा छीन ली गई। राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू आगरा में कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात अपने गृह जिले ललितपुर लौट रहे थे।

विवाद के बाद मंत्री जी पहुँचे थाना

विवाद के बाद योगी सरकार के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी थाने पहुंचे जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। मंत्री जी की शिकायत प्राप्त होने के बाद में पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

Exit mobile version