नौरोजाबाद में यार्ड रिमॉडलिंग के निर्माण कार्य के दौरान 24 यात्री ट्रेने 2 दिसम्बर तक रहेंगी बंद देखिए लिस्ट 

   

बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी और बिलासपुर के बीच में लगातार तीसरी लाइन का कार्य जारी है.बताया जा रहा है की तीसरी लाइन के निर्माण के बाद में जहां यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा वही रेलवे का व्यवसाय भी बढ़ेगा लेकिन जब तक यह निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक लगातार यात्री सुविधा बाधित हो रही हैं.ताजा जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन का कार्य किया जाना है.इस कार्य के होने के दौरान 24 यात्री ट्रेन 22 नवंबर से 2 दिसंबर तकअलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगी.

अगर आप आने वाले सप्ताह में अपनी यात्राओं का प्लान कर रहे हैं.तो प्लान बनाने से पहले आप इस सूची को जरूर एक बार देख ले

 विभिन्न तिथियों में रद्द होने वाली गाड़ियों की सूची 

  1. बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (18234) – 22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से यह ट्रेन रद्द रहेगी।
  2.     इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) – 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से रद्द रहेगी।
  3.     बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) – 21 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  4.     भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) – 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  5.     जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  6.     अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) – 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  7.     बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247) – 22 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  8.     रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18248) – 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  9.     रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (11751) – 25, 27, और 29 नवंबर को रद्द रहेगी।
  10. चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल (11752) – 26, 28, और 30 नवंबर को रद्द रहेगी।
  11. लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (12535) – 25 और 28 नवंबर को रद्द रहेगी।
  12. रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (12536) – 26 और 29 नवंबर को रद्द रहेगी।
  13. दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22867) – 26 और 29 नवंबर को रद्द रहेगी।
  14. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868) – 27 और 30 नवंबर को रद्द रहेगी।
  15. दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस (18203) – 24 और 26 नवंबर को रद्द रहेगी।
  16. कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18204) – 25 और 27 नवंबर को रद्द रहेगी।
  17. दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) – 24 नवंबर को रद्द रहेगी।
  18. अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) – 25 नवंबर को रद्द रहेगी।
  19. चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल (08269) – 24 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  20. चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08270) – 24 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  21. चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल (05755) – 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द रहेगी।
  22. अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (05756) – 26, 28 और 30 नवंबर को रद्द रहेगी।
  23. कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल (06617) – 23 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
  24. चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (06618) – 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231) – 23 से 29 नवंबर तक यह गाड़ी बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया मार्ग से चलेगी।

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) – 23 से 29 नवंबर तक यह गाड़ी गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी मार्ग से चलेगी।

Exit mobile version