Shorts Videos WebStories search

Shefali Chourasiya : फीफा वर्ल्ड कप में परफोर्मेंस देने के बाद देश लौटी शैफाली का हुआ भव्य स्वागत

Sub Editor

whatsapp

देवेन्द्र चौधरी 

Shefali Chourasiya :  शैफाली चौरसिया के कतर में संगीत परफार्मेस देने के बाद पहली बार मंडला जिले नैनपुर नगर आगमन पर अभिनंदन में सड़कों पर उतरा जनसैलाब…माता पिता के साथ नगरवासियों को समर्पित की अपने इस मुकाम तक पहुचने की शैफाली ने अपनी शोहरत..

मंडला के नैनपुर में हुआ भव्य स्वागत

फुटबॉल महाकुंभ में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के बाद शैफाली चौरसिया के प्रथम नगर आगमन पर नगर में सड़को पर जनसैलाब उमड़ पड़ा  नगर के प्रवेश करते ही स्वागत अभिनंदन का दौर उनके निवास वार्ड 3 तक जारी रहा । मुख्य मार्ग वांसुरी वादन चौक पर शैफाली का नागरिक अभिनंदन हुआ । जहां नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष और नपा पार्षदों ने शैफ़ाली का अभिनंदन किया । इस अवसर पर सभी समुदाय और समाज के प्रत्येक वर्ग ने शैफाली का अभिनंदन किया ।

Shefali Chourasiya : फीफा वर्ल्ड कप में परफोर्मेंस देने के बाद देश लौटी शैफाली का हुआ भव्य स्वागत

स्वागत करने उमड़ा नैनपुर

आतिशबाजी नगाड़ो और वन्दनवारो से सजा नगर कल शैफाली के स्वागत में मानो पलक बिछाए हुये था। नगर के मान और अभिमान का पर्याय बनी शैफाली की इस उपलब्धि पर समूचा शहर उत्साहित नजर आ रहा था । हर कोई नगर की बेटी के रूप में नैनपुर की परम उपलब्धि पर गौरवान्वित था । किसी सेलिब्रिटी के रूप में मिलने वाली यह शोहरत शैफाली के लिये इस नगर के स्नेह प्यार और आशीष से जुड़ी हुई थी । अभिनन्दन के इस काफिले में जगह जगह आयोजन सड़को पर नजर आये ।

Shefali Chourasiya : फीफा वर्ल्ड कप में परफोर्मेंस देने के बाद देश लौटी शैफाली का हुआ भव्य स्वागत

सैफाली चौरसिया ने दिया धन्यवाद

नागरिक अभिनंदन समारोह में शैफाली चैरसिया ने नैनपुर से मिले आशीर्वाद और अथाह स्नेह के प्रति प्रत्येक नागरिक के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की । सैफाली ने इस उपलब्धि को अपने माता पिता और नगर के नागरिकों को समर्पित किया।  इस दौरान शैफाली के पिता संतोष और माता संध्या चौरसिया भी अपनी बेटी की सफलता पर मंच साझा कर रहे थे ।

Shefali Chourasiya : फीफा वर्ल्ड कप में परफोर्मेंस देने के बाद देश लौटी शैफाली का हुआ भव्य स्वागत

फीफा वर्ल्ड कप में सैफाली ने दिया परफोर्मेंस

जाहिर है कि कतर में जाकर प्रवासी भारतीयों और वहां के वाशिंदों के लिये मनोरंजन हेतु बनाये गये फेन ज़ोन में शैफाली ने कुल 13 सोज किये। फुटबाक वर्ल्ड कप के दौरान उनके गीतों के सुरमयी आवाज समूची दुनिया ने सुनी । शैफाली की यह कामयाबी उनकी लगन निष्ठा और मेहनत का पर्याय कही जा सकती है । उनकी जिद और जिंदगी में कुछ कर गुजरने की चाहत ने ही आज शैफाली के रूप में समूचे नैनपुर को गौरवान्वित किया है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Mandla News Shefali Chourasiya मंडला
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!