डॉ मिश्रा के कार्यकाल में एसईसीएल ने लगातार दो वर्षों में 25 मिलियन टन के ऊपर 20 मिलियन टन की ग्रोथ हासिल कर उत्पादन, डिस्पैच एवं ओबीआर में रचे नए कीर्तिमान
दिनांक 31.01.2025 को कोलइण्डिया/एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना-परियोजना ) श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन, पूर्व निदेशक तकनीकी सीआईएल श्री बिनय दयाल, पूर्व निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी, पूर्व निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, पूर्व निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, पूर्व निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.एन.कापरी, एसईसीएल संचालन समिति के श्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस), श्री हरिद्वार सिंह (एटक), श्री सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस), श्री गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), श्री एके पांडे (सीएमओएआई), एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा, मार्गदर्शिकाएं-श्रीमती अनिथा फ्रेंकलिन, श्रीमती इप्शिता दास, श्रीमती हसीना कुमार, श्रीमती विनिता जैन, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती सारदा आचार्या, श्रीमती संगीता कापरी, विभिन्न विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय महाप्रबंधकों, संचालन समिति, सुरक्षा समिति, कल्याण मण्डल के पदाधिकारियों, एससी/एसटी/ओबीसी/सिस्टा, सीएमओएआई एवं विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई।
अपने उद्बोधन में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का दिन है। एसईसीएल में जेट के रूप में शुरुआत करने वाले व्यक्ति को आपने कंपनी के सर्वोच्च पद – सीएमडी – पर काम करने का अवसर दिया इसके लिए मैं एसईसीएल का दिल से आभार प्रकट करता हूँ। उन्होने कहा कि एसईसीएल को उत्कृष्ट से उत्कृष्टतम के शिखर पर ले जाने के लिए आप सभी ने जो भी योगदान दिया है, एक समर्पण की भावना से जो भी आपने काम किया है, इसके लिए मैं इस माध्यम से आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
निदेशक तक. (संचालन सह योजना/परियोजना) श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने कहा कि सीएमडी डॉ मिश्रा को उनके योगदान एवं गौरवशाली कार्यकाल के लिए धन्यवाद देने का सबसे अच्छा माध्यम यह होगा कि हम सभी उनके मिशन एवं विज़न को आगे बढ़ाएँ और उनके दिखाए मार्ग पर चलें।
निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कोयला उद्योग एवं एसईसीएल को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अतुलनीय योगदान दिया है। सर की यात्रा में उनकी सहधर्मिणी श्रीमती पूनम मिश्रा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
निदेशक (वित्त) श्री डी. सुनील कुमार ने कहा डा. प्रेम सागर मिश्रा के साथ मुझे 6 माह कार्य करने का अवसर मिला, वह मेरे लिए अमूल्य है । आपके निर्देशन में बहुत कुछ सीखने को मिला । आपमें बेस्ट लीडरशिप क्वालिटी है ।
इस अवसर पर सीवीओ श्री हिमांशु जैन ने कहा कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा एसईसीएल को मजबूत कंपनी के रूप में स्थापित करने में अमूल्य योगदान दिया गया है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती।
श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने संबोधन में एसईसीएल में बिताए अपने प्रत्येक पल को खुले मन से साझा करते हुए एसईसीएल द्वारा दिए गए इस आत्मीय सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एवम कम्पनी एवम यहाँ कार्यरत कर्मियों के उतरोत्तर प्रगति की कामना की ।
डॉ प्रेम सागर मिश्रा के कनिष्ठ पुत्र श्री प्रतीक सागर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पापा का कार्यकाल कई व्यस्तताओं से भरा रहा लेकिन उन्होने अपने परिवार के लिए हमेशा समय निकाला.
कार्यक्रम में पधारे सीआईएल एवं एसईसीएल के पूर्व निदेशकगणों ने अपने-अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ प्रेम सागर मिश्रा कर्मदक्षता की मूर्ति, ज्ञान के धनी, कारपोरेट जगत के बेस्ट सीईओ हैं । अपने मेहनत व् लगन से कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं यह सभी उनसे सीख सकते हैं। इनके साथ कार्य करते हुए कार्य के दौरान पूर्ण सहयोग, गाइडेंस मिला ।
इस अवसर पर श्रमसंघ पदाधिकारीगणों ने अपने-अपने सम्बोधन में कहा कि डा. प्रेम सागर मिश्रा ने एसईसीएल को देश ही नहीं बल्कि विश्व में एक नयी पहचान दी है । वे हर क्षेत्र के ज्ञानी, विद्वान हैं । वे रोज नई ऊर्जा, नई प्लानिंग के साथ आते थे व उसी एनर्जी से कार्य कर शाम को वापस जाते थे । सभी अधिकारियों-कर्मचारियों पर विश्वास कर कम्पनी को आगे बढाया ।
इस अवसर पर स्वागत भाषण महाप्रबंधक (वित्त) श्री सीडीएन सिंह ने प्रस्तुत किया जबकि मानपत्र का पठन उप महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) श्री मनीष श्रीवास्तव ने किया जिसे निदेशक मण्डल द्वारा डा. प्रेम सागर मिश्रा को भेंट किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा संग्रहित फोटो एलबम व प्रेस कतरनें प्रस्तुत की गयी जिसे निदेशक मण्डल द्वारा डा. प्रेम सागर मिश्रा को भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. सनीश चन्द्र, जनसंपर्क अधिकारी एवम सी. अनुराधा उप प्रबंधक (ई/एम) ने किया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित प्रबंधक (कार्मिक प्रशासन) श्री संभ्रांत पाण्डेय ने किया।