भीम आर्मी ने ग्राम गढ़ा में निकाली रैली लगाए धीरेन्द्र शास्त्री मुर्दाबाद के नारे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उधर टीकमगढ़ में रामकथा कर रहे है और इधर उनके गढ़ ग्राम गढ़ा में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचकर जमकर हल्ला बोला और मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने यह पूरा प्रदर्शन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा पिछले दिनों 11 फरवरी को दलित कल्लू अहिरवार की बेटी सीता की शादी समारोह में कट्टा लहराते हुए गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
सुनिए क्या कहा दुल्हे ने जिसकी लौटी थी बारात
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज
वीडियो वायरल होने के बाद जिले की बमीठा थाना पुलिस ने जांच उपरांत 21 फरवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग को आरोपी मानते हुए धारा 294,506,323,227 एवं SCST के तहत मामला दर्ज किया था मगर आरोपी शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी ना हो पाने की वजह से भीम आर्मी द्वारा गिरफ्तारी की मांग एवं पीड़ित दलित परिवार की मदद के लिए आगे आई है और शनिवार को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा पहुँचकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही।
यह भी पढ़ें : धीरेन्द्र शास्त्री की रामकथा :कलश यात्रा की भव्यता देखकर दबा लेंगे दातों तले उंगलिया
इसके साथ ही आरोपी शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही जल्द गिरफ्तारी न हुई तो आगामी दिनों में आंदोलन करने की बात कही जिसकी प्लांनिग आज भीम आर्मी अपनी गोपनीय बैठक करके डिसाइड करेगी। उधर शादी समारोह में हुई घटना पर दूल्हा आकाश अहिरवार ने भी नाराजगी व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत