Shorts Videos WebStories search

PM Modi: प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का नया आकड़ा जानिए कितनी बढ़ी बाघों की संख्या

Editor

whatsapp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर बाघों का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इस नए आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढोतरी हुई है। 

आपको बता दें की प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर आज 9 अप्रैल को मैसूर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान पीएम  नरेन्द्र मोदी पिछले साल हुई चार वर्षीय बाघ गणना के  रिपोर्ट घोषित किए हैं.

भारत में बढ़ी बाघों की संख्या

पीएम मोदी ने आज बाघों की जनसंख्या के अहम आंकडे़ जारी किए हैं। इसके मुताबिक, भारत में 2022 तक बाघों की आबादी 3167 पहुंच गई है, जो कि पिछली बार के 2967 के आंकड़े से 200 ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या जाएगी 700 के पार हम  फिर बनेगे टाईगर स्टेट – वनमंत्री विजय शाह

दुनिया के मुकाबले भारत में तेजी से बढ़ रहे बाघ 

देश में बाघों की संख्या बढकर हुई 3167

पिछले 10 साल में बाघों की संख्या 75% बढ़ी 

पीएम मोदी ने ट्साविटर साझा कीं दौरे की तस्वीरें

Khabarilal

Featured News PM Modi पीएम मोदी ने जारी किया बाघों का नया आकड़ा बाघों का नया आंकड़ा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!