प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर बाघों का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इस नए आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। पहले यह आंकड़ा 2967 का था। इस तरह देश में बाघों की संख्या में 200 की बढोतरी हुई है।
आपको बता दें की प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगांठ पर आज 9 अप्रैल को मैसूर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी पिछले साल हुई चार वर्षीय बाघ गणना के रिपोर्ट घोषित किए हैं.
भारत में बढ़ी बाघों की संख्या
पीएम मोदी ने आज बाघों की जनसंख्या के अहम आंकडे़ जारी किए हैं। इसके मुताबिक, भारत में 2022 तक बाघों की आबादी 3167 पहुंच गई है, जो कि पिछली बार के 2967 के आंकड़े से 200 ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या जाएगी 700 के पार हम फिर बनेगे टाईगर स्टेट – वनमंत्री विजय शाह
दुनिया के मुकाबले भारत में तेजी से बढ़ रहे बाघ
देश में बाघों की संख्या बढकर हुई 3167
पिछले 10 साल में बाघों की संख्या 75% बढ़ी
पीएम मोदी ने ट्साविटर साझा कीं दौरे की तस्वीरें
Some more glimpses from the Bandipur Tiger Reserve. pic.twitter.com/uL7Aujsx9t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
Spent the morning at the scenic Bandipur Tiger Reserve and got a glimpse of India’s wildlife, natural beauty and diversity. pic.twitter.com/X5B8KmiW9w
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023