अतीक और असरफ की मौत के मामले को लेकर देश भर से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई है वही सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमे यह दावा किया जा रहा है की अखिलेश यादव के काफिले में अतीक और असरफ का कातिल है. हलाकि चौतरफा किरकिरी होने के बाद ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. वही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में भी यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
फोटो में मौजूद युवक का बयान आया सामने
इस फोटो में जिसे गोला लगाकर दिखाया जा रहा है वो सीहोर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बताए जा रहे है,उक्त मामले में जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार यादव का बयान सामने आया हैं जिसमे वो आरोप लगा रहे है कि फोटो किसी व्यक्ति द्वारा झूठी जानकारी के साथ वायरल कर देने के बाद वो परेशान हो गए हैं उन्हें अनेक लोगों के बार-बार फोन आ रहे हैं जिसके जवाब दे देकर वह थक गए हैं राजकुमार यादव ने बताया कि कुछ लोगों ने षडयंत्र पूर्वक उनका फोटो वायरल करके उस पर लिख दिया कि वह अतीक अहमद के हत्यारे हैं और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास खड़े हैं।
कहा की है तस्वीर
बताया गया है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे इस दौरान सीहोर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार यादव उनसे मुलाकात करने गए थे इसी दौरान खींचा गया उनका फोटो कुछ लोगों ने यह लिखकर वायरल कर दिया कि अखिलेश यादव के पास लाल घेरे में खड़ा हुआ व्यक्ति अतीक अहमद का हत्यारा है जबकि वास्तविकता कुछ और है सीहोर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार यादव का कहना है कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने के बाद उनके पास बड़ी संख्या में लोगों के फोन आ रहे हैं और वह लोगों को सफाई दे दे कर परेशान हो गए हैं।