बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का आगामी 23 एवं 24 मई 2023 को परसवाड़ा(भादूकोटा) में दो दिन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें बागेश्वर धाम के महाराज द्वारा वनवासी कथा सुनाई जायेगी। बालाघाट जिले में पहली बार हो रहे इस वृहद स्तर के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन विभाग के राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे में मार्गदर्शन में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने आज 29 अप्रैल को परसवाड़ा(भादूकोटा) पहुंच कर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा, अपर कलेक्टर,बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक विजय डाबर, डिप्टी कलेक्टर बृजेन्द्र रावत, सहायक आयुक्त राहुल नायक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अरूण श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी एस अड़मे, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री उईके, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा(भादूकोटा) में कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, भोजन, शौचालय, बिजली, वाहन पार्किंग, सुरक्षा एवं बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर दो दिनों तक बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग आयेंगें। अत: कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किग, भोजन, पानी, बिजली, टायलेट, सुरक्षा आदि की पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए। जिससे कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। मंत्री कावरे ने अधिकारियों के साथ भादूकोटा से 01 किलोमीटर की दूरी पर चंदना की ओर तथा ग्राम डोंगरिया रोड पर बनायी जा रही वाहन पार्किंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।