देश-विदेश
थमी बारिस तो पारा छूने लगा आसमान
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के शहडोल, रीवा. जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई । शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी मे). शहडोल 2, उमरिया के पाली, शहडोल के चन्नौडी 1 में दर्ज किए गए.
अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों सामान्य, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेषरूप से कम, शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम तापमान रहा.लेकिन प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0°C टीकमगढ़, रतलाम एवं नरसिंहपुर में दर्ज किया।