Shorts Videos WebStories search

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना: आज से राजस्थान में 500 रुपए में मिलेगा घरेलु गैस सिलेंडर 14 लाख परिवारों के बैंक खाते में सीएम ट्रांसफर करेंगे  60 करोड़ रुपये

Content Writer

whatsapp

राजस्थान में राजनीतिक उठापठक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार, 5 जून को प्रदेश में ‘भारती पर्व’ मनाया जा रहा है. इस बीच, राजस्थान के 14 लाख लाभार्थी परिवारों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना के तहत सब्सिडी मिलने वाली है। सीएम अशोक गहलोत आज बटन दबाकर सब्सिडी के 60 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में भेजेंगे.

गौरतलब है कि गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर राजस्थान के 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया है. यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ में सीएम गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गहलोत सरकार 76 लाख उपभोक्ताओं को महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रही है.

सीएम अशोक गहलोत लाभार्थियों से करेंगे संवाद  

लाभार्थी उत्सव के दौरान सीएम गहलोत के 10 लाभार्थियों से संवाद करने की भी संभावना है. महंगाई राहत शिविर एवं सिलेंडर सब्सिडी के पदाधिकारियों के साथ योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे। अन्य जिलों के लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह में शामिल होंगे। उन्हें सब्सिडी योजना पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी।

योजना से 76 लाख परिवार को मिलेगा लाभ 

बता दें, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के 22 लाख लाभार्थी ग्राहकों ने अप्रैल 2023 में रिफिल बुक कराया है। कुल 76 लाख ग्राहकों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है. उज्जवला योजना के तहत चयनित परिवारों के साथ-साथ बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शन वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं। यह योजना गैस कंपनियों से प्राप्त लेनदेन डेटा के आधार पर, पंजीकरण के बाद महीने में दो बार ग्राहक के खाते में स्वचालित रूप से राशि जमा करने का प्रावधान करती है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान राजस्थान_में_सिलिंडर_500_में
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।