Folk singer Neha Singh Rathod’s ‘MP Mein Ka Ba’ video released: यूपी मे काबा कि तर्ज पर अब फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) ने एमपी में काबा की जुगलबंदी बनाकर अपने सोशल मीडिया हैडल में शेयर की है. हाल ही में राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और सीधी पेशाब कांड को जोड़ती हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया में फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) ने शेयर किया था जिस कारण FIR भी दर्ज की गई है. हालाँकि नेहा सिंह ने इस मामले में ट्वीट किया था कि ‘RSS ने 2016 में ही अपना गणवेश बदल दिया था और फुल पैंट पहनना शुरू कर दिया था.गलत तथ्य को आधार बनाकर जिस तरह से मेरे विरुद्ध #FIR दर्ज की जा रही हैं, और मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मध्य प्रदेश पुलिस, भाजपा या फिर RSS?’
यूपी सरकार की नाक में किया था दम
यूपी मे काबा जुगलबंदी गाने के बाद फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) ने काफी सुर्खिया बटोरी थी यहाँ तक इस जुगलबंदी की तर्ज पर ‘यूपी मे में बाबा है यूपी मे में बाबा’ लाया गया था. लेकिन यूपी मे काबा युवाओ सहित सभी लोगो के जुबान में चढ़ सा गया था.
एपी सरकार को लिया निशाने में
अब एमपी में विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में एमपी में काबा जुगलबंदी कितना असर करेगी यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा लेकिन अब नेहा सिंह राठौड़ ने यूपी मे काबा की तर्ज पर एमपी में सीधी के पेशाब कांड, एमपी में घोटाले, बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला, व्यापमं घोटाला और महाकाल लोक घोटाले का जिक्र किया गया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : पटवारियों की नियुक्ति पर लगी रोक सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकरी
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
.