Chief Minister Charan Paduka Scheme: MP में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ में साड़ी-जूते सहित छाता लेने के लिए मिलेंगे नगद 200 रुपए
Chief Minister Charan Paduka Scheme: लाडली बहना योजना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से तेंदू पत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को साड़ी, जूते और पानी की बोतल जैसी कई चीजें दी जाएंगी। इसके साथ ही छाता खरीदने के लिए 200 रुपये अलग से दिए जाएंगे.
Chief Minister Charan Paduka Scheme: मध्य प्रदेश में विधानसभा 2023 सिर पर हैं चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं समाज के अहर वर्ग को साधने का प्रयास कर रहे हैं इस बीच प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इन दिनों शिवराज सिंह चौहान ‘चरण पादुका योजना’ के तहत तेंदू पत्ता बीनने वालों को मंच पर बुला रहे हैं और उन्हें चप्पल-जूते पहना रहे हैं. प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना” शुरू करने की घोषणा की है।
इस योजना के तहत तेंदू पत्ता चुनने वाले भाई-बहनों को साड़ी, जूते, पानी की बोतल जैसी कई चीजें मुहैया कराई जाएंगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि लोगों को छाते भी दिए जाएंगे. लेकिन सरकार के लिए बड़े पैमाने पर खरीदारी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. ऐसे में छाता खरीदने के लिए राज्य सरकार की ओर से 200 रुपये अलग से दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : सिंगरौली से सीएम ने किया समरसता यात्रा का शुभारंभ 12 अगस्त को सागर में PM Modi की मौजूदगी में सागर में होगा समापन
सीएम ने अपने हाथों से पहनाई चप्पल
मुख्यमंत्री चौहान सिंगरौली जिले के सरई पहुंचे। चरण पादुका योजना शुरू करने के साथ ही उन्होंने तेंदू पत्ता बीनने वालों को चप्पलें भी अपने हाथों से बांटीं. सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिलेगा. जब सीएम लोगों को चप्पल पहनाते थे. इस दौरान उन्होंने खुद भी चप्पल पहन रखी थी. यह देख लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब लोग सरकार पर निर्भर हैं. इसीलिए सरकार द्वारा समय-समय पर गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिससे गरीबों को भी बड़ी राहत मिले.
यह भी पढ़ें : MP में तेजी से फैलने लगा है आई फ्लू स्वास्स्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी जानिए बचाव और राहत पाने के तरीके
रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली जिले के सरई में रु. 672 करोड़ से अधिक लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र के 126 गांवों के किसान 38 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई कर सकेंगे।
समाज के कमजोर वर्ग की सेवा और उत्थान ही मेरे जीवन का ध्येय है।
मेरे लिए यह हर्ष का विषय है कि 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के माध्यम से मेरे तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों-भाइयों को साड़ी, जूते, पानी की कुप्पी और छाता मिल सकेगा, जिससे इनका जीवन सरल होगा।
यह और खुशी की बात है कि आज… pic.twitter.com/CgatEg8RLI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2023