शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से अपने मुद्दे की बात रखने का अधिकार भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिकों को दिया गया है लेकिन किसी उद्योग द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मात्र निराधार आशंका के आपत्ति लगाकर धरना प्रदर्शन आंदोलन को स्थगित किए जाने की मांग पर अगर शासन-प्रशासन धरना प्रदर्शन आंदोलन नहीं करने की हिदायत देता है तो वह लोकतंत्र व संविधान मे भारत के नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है यह बात आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहते हुए ग्रसिम गेट पर अनोखा आंदोलन किया। ग्रसिम उद्योग द्वारा पूर्व में बाहर किए श्रमिकों के मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा ग्रसिम गेट पर आंदोलन करने की अनुमति माँगी गयी थी जिस पर
यह भी पढ़ें :
- विधानसभा चुनाव के बचे चार माह में Shivraj Singh कर रहे हैं समेटने की राजनीति : कमलनाथ
- पिकनिक के दौरान रिवर्स लेते समय कार गिरी वाटरफॉल में देखिए Live Vedio
अनुविभागीय अधिकारी सिराज मोहम्मद साहब का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने सोमवार प्रातः 11 से 1 बजे तक आम आदमी पार्टी द्वारा मजदूर हित में दिए जा रहे धरना प्रदर्शन आंदोलन को स्थगित करने व अनुमति लेकर सुसंगत स्थान पर प्रदर्शन करने की बात कही इसके बावजूद पार्टी के ज़िलाअध्यक्ष सुबोध स्वामी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें :