CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी ऐसा होगा MP का पहला मराठी जिला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी ऐसा होगा MP का पहला मराठी जिला

Editor

whatsapp

चुनावी साल में गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही छिंदवाड़ा जिले का परिदृष्य, सामान्य ज्ञान और सियासी भूगोल तीनों बदल दिया है। सीएम की घोषणा के 24 घंटों के भीतर शुक्रवार देर रात पांढुर्णा को जिला बनाने शासन के अवर सचिव ने प्रस्ताव जारी कर दिया है। हालांकि जारी किए गए प्रस्ताव पर प्रकाशन की तारीख से 30 दिवस के पश्चात विचार किए जाने का जिक्र भी है। मप्र शासन के अवर सचिव कलिस्ता कुजूर द्वारा ये प्रस्ताव जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : दो ट्रकों की भिडंत में स्टेयरिंग में फसा ड्राईवर हुई मौत वही झाड़ियों में छिपी बाघिन ने लकड़हारे पर किया हमला

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सौंसर में आयोजित हनुमान लोक के भूमिपूजन में पांढुर्ना को अलग जिला बनाने की घोषणा की गई थी। केबिनेट में निर्णय के बाद पांढुर्ना को जिला बनाने की नोटिफिकेशन जारी होना है, लेकिन केबिनेट बैठक के पहले ही सीएम की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही प्रदेश के अवर सचिव द्वारा पांढुर्ना को जिला बनाने का प्रकाशन का प्रस्ताव जारी कर दिया है।

ऐसा होगा पांढुर्णा जिले का स्वरुप

वर्तमान जिला छिंदवाड़ा की तहसील पांढुर्णा के समस्त 74 पटवारी हल्के तथा तहसील सौसर के समस्त 63 पटवारी हल्के किस प्रकार कुल 137 पटवारी हल्के नए जिले में समाविष्ट होंगे पूर्व में छिंदवाड़ा एवं नागपुर पश्चिम में बैतूल दक्षिण में अमरावती तथा नागपुर महाराष्ट्र तथा उत्तर में छिंदवाड़ा जिला

छिंदवाड़ा में बचेगे ये हलके

तहसील अमरवाड़ा के 72, उमरेठ  के 43, तहसील चांद के 37 चौरई के 55 ,छिंदवाड़ा के 58 ,छिंदवाड़ा नगर के 19 तहसील जुन्नारदेव के 99 तहसील ,तामिया के 53 तहसील परासिया के 52 , तहसील बिछुआ के 51 तहसील मोहखेड़ के 79. तहसील हर्रई  के 63 इस प्रकार 686 पटवारी हल्के छिंदवाड़ा जिले में समाविष्ट होंग.

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

यह भी पढ़ें : कमलनाथ के छिन्दवाड़ा के हुए दो टुकड़े पांढुर्णा बनेगा प्रदेश का 55वां जिला

Featured News छिंदवाड़ा पांढुर्णा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!