Shorts Videos WebStories search

रीवा किले स्थिति महामृत्युंजय मन्दिर से शुरू हुई जन आक्रोश यात्रा 24-25 को पहुचेगी उमरिया

Editor

whatsapp

रीवा के किला स्थिति महामृत्युंजय मन्दिर से आज कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का सुभारंभ किया, मध्यप्रदेश प्रदेश विधान सभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह राहुल, प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने यात्रा का सुभारंभ किया, मन्दिर में भगवान महामृत्युंजय भगवान की पूजा पाठ कर यात्रा का शुभारंभ किया गया, यह यात्रा 7 जगह से एक साथ शूरू हो रही है करीब साढ़े 11 हजार किलोमीटर चलकर यह यात्रा भोजपुर मन्दिर में समाप्त होगी, पूर्व नेता अजय सिंह ने कहा की मध्य प्रदेश महिलाओ से बलात्कार में सबसे आगे है देश को बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड से जुड़े के फड़ में मची भगदड़ एक युवक की मौत जानिए किस पर हुआ 302 का मामला दर्ज

आज से कांग्रेस ने जन आशीर्वाद यात्रा का सुभारंभ किया है यह यात्रा रीवा से शूरू होकर सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर,नरसिंहपुर व रायसेन पहुंचेगी यात्रा का समापन भोजपुर मन्दिर में होगा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा की जनता से जुड़े मुद्दे लेकर यात्रा का शूरू की गई है भारतीय जनता पार्टी ने 19 साल में क्या-क्या किया हैं किस तरह से प्रदेश को बर्बाद किया है वह सीधे जनता के बीच में जाकर और उनकी भावनाओं से जुड़ने का प्रयास और अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा जो समापन की ओर है मैं पूछना चाहता हूं यह आशीर्वाद किस चीज के लिए, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी करने के लिए, सबसे ज्यादा बहनों के साथ बलात्कार करने के लिए, आदिवासियों भाइयों का हक छीनने के लिए, आप सबको शायद मालूम ना हो की सबसे ज्यादा अपहरण महिलाओं का मध्य प्रदेश में हुआ है। पूरे देश में कितना भारी कर्ज ला दिया है क्या उसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं।

Khabarilal

यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे

Featured News उमरिया रीवा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!