Shorts Videos WebStories search

CM Shivraj ने मां शारदा को समर्पित किया नवगठित जिला मैहर कहा मैहर में मां शारदा लोक तथा हर की पौंड़ी का होगा भव्य निर्माण

Content Writer

whatsapp

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर जिला को माता शारदा के चरणों मे समर्पित करते हुए यहां मां शारदा लोक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और मैहर की नई कलेक्टर रानी बाटड को मंच पर बुलाकर कहा कि मुझे यहां जमीन चाहिए। मैंने आचार संहिता के पहले ही माई लोक के लिए पैसे सुरक्षित रख दिए हैं। यहां ‘हरकी पौड़ी’ की तरह ‘माई की पैड़ी’ भी बनेगी।

शारदा लोक का नारियल भी फोड़ेंगे

शिवराज ने महिलाओं से कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार हूं। बहनों हर एक के घर में नल लगेगा। किसानों के खेत को पानी मिलेगा। कोई खेत बिना सिंचाई का नहीं रहेगा। कमलनाथ कहते हैं, हम नारियल फोड़ते घूम रहे हैं तो हां हम नारियल फोड़ते हैं। आज हमने जिले का नारियल फोड़ा…। शारदा लोक का नारियल भी फोड़ेंगे।

बहनों को पैसे देने से कइयों को परेशानी

सीएम ने कहा कि बहनों को आज 1250 रुपए दे रहा हूं तो कइयों को बहुत परेशानी हो रही है। अभी और पैसों का इंतजाम कर रहा हूं। धीरे-धीरे इसे 3 हजार तक करूंगा। बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। कोई भी आवास-भूमिहीन नहीं रहेगा। सभी को जमीन का टुकड़ा देंगे। पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। सबके पास पक्का घर हो, इसके लिए पैसे देंगे। जिनके नाम पीएम आवास में छूट गए है उन सबके नाम फिर से जोड़े जा रहे हैं। ये शिव संकल्प है। ये भाजपा की सरकार है। मामा की सरकार है। जनता की तकलीफें दूर करने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं, कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं।

महिलाएं लिखकर देंगी तो शराब दुकानें बंद करा दूंगा

माता शारदा के आशीर्वाद से कह रहा हूं कि विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। कांग्रेस ने हमारी योजनाएं बंद कर दी। जनता से उसका हक छीन लिया। लेकिन हमने लैपटॉप, साइकिल और इस बार स्कूटी भी दे दी। ये परिवार की सरकार है। आपकी सेवा के लिए सीएम बना हूं। बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। अहाते बंद करा दिए। अब अगर 50 फीसदी महिलाएं लिखकर दे देंगी तो शराब की दुकान भी बंद करा देंगे।

जनता से पूछा- मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी

हमारे दिल में विकास और जनता की सेवा की तड़प है। बताओ…मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी सरकार चला रहा हूं। अगर अच्छी सरकार चला रहा हूं तो क्या अच्छा काम करने वाले को आपका आशीर्वाद मिलना चाहिए या नहीं। अगर आप तैयार हैं तो आशीर्वाद देने का संकल्प लीजिए। सीएम शिवराज सिंह ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनता से पूछा कि माई शारदा के चरणों में बैठकर सच बोलना कि मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या नहीं ? उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भी मातारानी को श्लोक समर्पित करते हुए की।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

CM Shivraj Singh Chauhan Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।