Shorts Videos WebStories search

शिवराज ने सीएम मोहन यादव के सामने रख दी ये बड़ी माँग पढ़िए क्यों कहा कि “ मर जाऊँगा लेकिन  मांगूंगा नहीं”

Sub Editor

Oath Taking Ceremony in MP-CG: पीएम मोदी कि मौजूदगी में मध्‍यप्रदेश-छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों का आज होगा सपथ ग्रहण समारोह
whatsapp

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित किया और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा देखिए काम कभी समाप्त नहीं होता विकास का एक चरण समाप्त होता है तो दूसरा चरण प्रारंभ होता है विकास की यात्रा अनंत है। अब तक का जो मैंने सफर तय किया है वह संतोषजनक है। आगे मोहन जी के नेतृत्व में यह सफर और ऊंचाइयों तक जाएगा।

मीडिया ने जब शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि अब आपकी क्या भूमिका रहेगी तो उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका एक कार्यकर्ता की भूमिका है मुझे पार्टी जो भी काम देगी उसे काम को मैं करूंगा शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है इसमें हर कोई कार्यकर्ता के लिए कोई ना कोई काम है।

सीएम  मोहन से मांगी यह मांग

शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से मैंने एक मांग की है। पर्यावरण एक ऐसा विषय है जो खाने के लिए नहीं है वह करने के लिए है धरती को आने वाली पीढियां के रहने लायक बनी रहने देना है इसलिए मैं रोज पेड़ लगाता हूं मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि मुझे एक पेड़ जरूर लगने दें। इतने पेड़ में घर पर रोज तो लगा नहीं सकता इसलिए मुझे सरकारी जमीन चाहिए होगी पेड़ लगाने के लिए मुझे रोज पेड़ लगाने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने के लिए मैंने सीएम  मोहन यादव  से मांग की है।

Khabarilal

मांगूंगा नहीं मर जाऊंगा

मीडिया के सवालों का विवाह की से जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब आप लोगों ने मुझसे पूछा था कि आप दिल्ली जाएंगे कि नहीं जाएंगे शिवराज सिंह ने आगे कहा कि एक बात में बड़ी विनम्रता से कह रहा हूं मांगने जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा इसलिए जवाब लोगों ने पूछा था कि आप बिल्ली नहीं जाएंगे तो मैंने कहा था कि हा मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।

शिवराज सिंह से पूछा गया कि अब आप कहां रहेंगे तो शिवराज  सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है और एक मिशन ही तय करता है कि आने वाले समय में हम कहां रहेंगे। शिवराज सिंह ने कि  कहा कि मैं कहां रहूंगा यह सोचना  एक बड़ा ही घटिया सोच है। संगठन ने मुझे 18 साल तक मुख्यमंत्री बन के रखा है। मेरी जैसी साधारण कार्यकर्ता को इतना मौका संगठन ने दिया है। भाजपा ने मुझे सब कुछ दिया है अब मेरा संगठन को देने का वक्त आया है।

यह भी पढ़े : सीड्स इंस्पेक्टर 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Featured News
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!