Shorts Videos WebStories search

अवैध वसूली का अड्डा बना बरही का आधार सेंटर

Content Writer

whatsapp

बरही के शासकीय अस्पताल व शासकीय हाई स्कूल समीप चल रहे आधार सेंटरों में दूर दराज आने वाले लोगों का काम नही हो पा रहा है उन्हें पेशी पर पेशियां दे दी जाती है उन लोगो का कहना है कि हम लोग अपना समय नष्ट कर किराया लगाकर आधार सेंटर पहुंचते हैं पहले तो हमें लाइन में लगना पड़ता है घण्टो लाइन में लगे रहते हैं जब आपरेटर के पास जाते हैं तो आपरेटर द्वारा दस्तावेज देखे जाते हैं तो टालने के लिए कुछ कमियां निकाल दी जाती है ये कमी है वो कमी है बता दी जाती है चार चार दिन तक हमारा काम नही हो पाता जिसके चलते हमारा समय व पैसे दोनों बर्बाद हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BSNL 4G सर्विस हो गई लॉन्च कम कीमत में मिलेगी सुपर फास्ट स्पीड Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

गौरतलब है कि बरही नगर में दो आधार सेंटरों में विगत कई दिनों से ऑपरेटरो कि मनमानी हावी है पब्लिक कि माने तो सीधी तरह से वार्तालाप भी नही करते हैं कही बोल दिया जाता है दो घण्टे बाद आना कही तीन घण्टे बाद आना जब कहे मुताबिक ही जब जाते तो कह दिया जाता है आज का समय पूरा हो गया अब कल आना तभी होगा दरअसल जन्मतिथि व नाम व जाति सुधारने मेंअत्यधिक नियम बताकर पब्लिक को परेशान किया जाता है चाह कस्टमर के पास सब कुछ हो इसके बावजूद एक कमी निकाल कर उसे पेशी दे दी जाती है.

यह भी पढ़ें : Hero Xtream 200S 4V Launched : Hero ने Xtream में स्पोर्टी लुक के साथ साथ मिलेगी सुप्रीम सेफ्टी ₹1.41 लाख की होगी एक्स-शोरूम कीमत,जानिए फीचर्स

विगत दिनों हाई स्कूल एवं अस्पताल समीप के आधार सेंटर के पास बैठे हुए कुछ कस्टमरो से बात की गई तो उन्होंने ने कहा आधार अपडेट के नामपर 150, 200  रूपये लिया जाता है यहां लूट मची हुई है इसके साथ साथ फॉर्म का भी अतिरिक्त शुल्क लिया जबकि दीवाल में नही लिखा न सूची में दर्शाया गया इसके बाद भी दस रुपये फॉर्म के लिए प्रत्येक हितग्राही से लिया जा रहा है आधार सेंटरों में पब्लिक के बैठने व इस भीषण गर्मी से राहत पानी के लिए पंखे कूलर तक कि व्यवस्था नही है जिम्मेदार यदि अचानक वो भी कटनी में बैठे तहसील स्तर में चल रहे आधार सेंटरों के आपरेटरो के रखवालो को बताए निरीक्षण करेंगे तो अनेको सूबे के मुखिया कि लाड़ली बहने व भांजिया जमीन में बैठे पाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal Launched : सहारा रिफंड पोर्टल लांच 45 दिन में मिलेगा पैसा,12 स्टेप में जाने रिफंड की पूरी प्रोसेस

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News कटनी बरही
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!