कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज 26 जुलाई 2023 को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल थावर चंद गहलोत 26 जुलाई 2023 को दोपहर 1: 45 शाजापुर आएंगे वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इसके उपरांत वह दोपहर 2:15 बजे लालघाटी जैन मंदिर शाजापुर से प्रस्थान कर दोपहर 2,30 बजे राजराजेश्वरी माता मंदिर से प्रस्थान कर दोपहर 3:00 बजे सर्किट हाउस शाजापुर पहुंचेंगे इसके उपरांत वे शाम 4:00 बजे सर्किट हाउस शाजापुर से प्रस्थान करेंगे
ब्रज कुमार राठौर/शाजापुर
यह भी पढ़ें :
- अब इस पडोसी देश में चलेगी इंडियन करंसी टूरिस्ट को नही खरीदने पड़ेगे डॉलर
- Kargil Vijay Diwas 2023: आज देश मना रहा है 24वां कारगिल दिवस जानिए कारगिल युद्ध से जुड़े 7 फैक्ट्स
- यहाँ गुरुत्वाकर्षण का नियम हो जाता है फेल चढ़ता है पहाड़ों में पानी न्यूट्रल गाड़ी भी चढ़ जाती है पहाड़
- Tomato Price: घर बैठे ऑनलाइन मंगवाइए 70 रुपए प्रतिकिलो टमाटर इन 04 मोबाइल एप से कर सकते हैं ऑर्डर