उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत धौरई में आज एक दर्दनाक हादसे में एक अधेड़ की जान चली गई,दरअसल ग्राम धौरई में आज 2 अगस्त की सुबह खेत में कृषि कार्य में लगा एक ट्रैक्टर खेत की दलदली मिटटी में फसगया और काफी समय तक जब चालक उसे नही निकाल पाया तो गाँव के ही राजू सिंह पिता हीरा सिंह उम्र 42 वर्ष खेत में फसे हुए ट्रैक्टर को निकालने के लिए एक दूसरा ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुचे.
यह भी पढ़ें : स्कूल बस और बाइक में हुई आमने सामने से भिड़ंत, 15 साल के बच्चे की मौत दो घायल
रेस्क्यू के दौरान पलटा ट्रैक्टर
दलदली मिटटी से भरे हुए खेत में जैसे ही राजू सिंह दूसरा ट्रैक्टर लेकर घुसे और फसे हुए ट्रैक्टर का टोचन कर उसे खीचने लगे वैसे ही उनका ट्रैक्टर अचानक पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे राजू सिंह बुरी तरह फस गए
यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुची पुलिस
घटना की सूचना अल सुबह ही गाँव में जंगल की आग की तरह फैल गई और कुछ ही समय में ग्रामीणों का हुजूम लग गया,लेकिन जब तक राजू सिंह को लोग निकाल पाते तब तक राजू सिंह की ट्रैक्टर दबने से दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी पुलिस मौके पर पहुची. और शव को अपने कब्जे में लेने के उपरांत शव देर शाम तक परिजनों को सौप और मामले में मर्ग की कायमी करके विवेचना में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र के उपर पलट गई यात्री बस एक की मौत कई घायल