Shorts Videos WebStories search

उमरिया में Red Alert के साथ हुआ Black Out मची अफरा तफरी पढ़िए जिले की 5 बढ़ी घटनाएँ

Editor

whatsapp

वैसे तो मौसम विभाग ने 24 घण्टे पहले ही उमरिया में बारिश का रेड अलर्ट जारी करके जिलेवासियों को आगाह कर दिया था लेकिन 3 अगस्त उमरिया जिले के लिए हादसों से भरा हुआ रहा। जिले के नदी नाले उफान पर रहे वही संजय गाँधी ताप विद्युत् परियोजना के उपयोग के लिए जोहिला नदी पर बने जोहिला डैम का जलस्तर बढ़ गया और 4-4 बांध के गेट खोले गए. बारिश के रेड अलर्ट के बीच कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने जिले की तमाम छोटी बड़ी घटनाओ पर नजर बना कर रखी और जिले में तमाम संवेदनशील पॉइंट्स में राजस्व और पुलिस बल को तैनात किया. पढ़िए आज की 5 बड़ी घटनाएँ

यह भी पढ़ें : क्या आपको भी है घंटो Reels देखने की आदत तो जाएगी ये गंभीर बीमारी लत छुड़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

घटना क्रमांक 01 : तेज आंधी तूफ़ान और पानी के बीच गिर गया दशको पुराना पेड़

जिला मुख्यालय उमरिया स्थित स्थित गाँधी चौक में पुराना यातायात थाना के अंदर वर्षों पुराना विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक धराशायी हो गया, जिसके चलते बिजली की तारें टूट गई एवं नगर की विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई, नगर में ब्लैक आउट हो गया,बारिश तो खूब हुई पर लोग पीने के पानी के लिए मोहताज हो गए वही देर शाम तक विद्युत व्यवस्था आख मिचौली करती रही,साथ ही उक्त पीपल के पेड़ को छाटने में लगा मजदूर  पेड़ सहित जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे प्राथमिक ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : Juice Jacking Scam RBI Alert : स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करते ही हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली RBI ने जारी की यह बड़ी चेतवानी

Khabarilal

घटना क्रमांक 02 : गौशाला में छीपे सांप ने युवक बनाया अपना शिकार

ग्राम खेरवा में गौशाला में रखी सायकल को लेने के लिए जैसे ही युवक गया गौशाला रखे उपले (गोबर के कंडो) के बीच घुसे इंडियन कोबरा ने अपना शिकार बना लिया जिसे परिजनों के द्वारा आनन फानन में जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया जहां युवक का ईलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : शिवराज सरकार ने विभागों से मांगी रिक्त पदों की जानकरी 50 हजार पदों पर सरकरी नौकरी में चुनाव से पहले युवाओं की होगी भर्ती

घटना क्रमांक 03 : सडक किनारे झाड़ियों में छिपी मिली अज्ञात लाश

वही इंदवार थानांतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पतौर रेंज के पनपथा मार्ग के बेतहा हार के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपा हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है जो कि प्रथम दृष्ट्या हत्या प्रतीत हो रही है,सूचना उपरान्त पतौर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल के साथ इंदवार पुलिस पहुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है,हालांकि पुलिस की विवेचना के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki के इस मॉडल का टूट सकता है यह महत्वपूर्व पार्ट्स वापस बुलाई जा रही 87,599 गाड़ियां कही आपके पास तो नही है यह मॉडल ?

घटना क्रमांक 04 : रेलवे ट्रैक में गंभीर घायल मिला युवक

दोपहर बाद कोतवाली उमरिया पुलिस को सूचना मिली कि कोई 40 वर्षीय युवक के गम्भीर रूप से घायल उमरिया रेलवे स्टेशन के

करींब 4 किमी दूर रेल पोल नम्बर 974/2 के करींब अप-डाउन रेल ट्रैक के बीच पड़ा हुआ है,सूचना मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुँचा,घायल को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया उफरी निवासी संजू पिता बिम्मा कोल उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई।घायल युवक किन परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आया,साफ नही है,हालांकि युवक से पूछताछ उपरांत की असल वजह सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल के बढ़ते भाव है परेशान 170000 देकर घर ले जाएँ सिंगल चार्ज में 150 km चलने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक

घटना क्रमांक 05 बह गया पुल

जिले में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वही 5 वीं बड़ी घटना के रूप में पाली जिले के पाहिया गांव से भीमा डोंगरी जाने वाली सड़क पर बना पुल क्षतिग्रस्त होकर बह गया है. पुल बह जाने से भीमा डोंगरी पहाड़ी समेत एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है.

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से मिली जानकारी के  अनुसार उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत के पहाड़िया से भीमा डोंगरी और कई अन्य गांवों तक जाने वाली सड़क पर बना पुल बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण टूटकर बह गया है. 

यह भी पढ़ें : Rail Mitra की पहल पर अब यात्री Whatsapp पर कर पाएँगे खाना ऑर्डर अभी सेव कर लें यह नंबर

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!