शाजापुर। कलेक्टर किशोर कन्याल के निर्देशानुसार शाजापुर नगर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं नापतोल संबंधी तथा घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग के रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
यह भी पढ़ें : समाधान आपके द्वार का हुआ शुभारंभ
यह भी पढ़ें : पुलिस नहीं पकड़ पायी आरोपी तो पीड़ित ने कर दी ईनाम की घोषणा।
संयुक्त जाँच दल द्वारा शाजापुर नगर के इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने स्थित कार्तिकेय एवरफ्रेश, गवली एवरफ्रेश, न्यू करोड़ी वाला बर्स किराना स्टोर, श्री गणेश फैमिली रेस्टोरेंट, बस स्टेण्ड के आसपास स्थित न्यू अशोक होटल उपहार गृह, ऋतुराज रेस्टोरेंट, बैरागी केफे, यादव उपहार गृह, सम्राट लस्सी, आनंद जूस एंड कोल्ड ड्रिंक्स, सूरज किराना स्टोर, टंकी चौराहा स्थित आरती भोजनालय, विशाल मिष्ठान एवं कोल्ड ड्रिंक आदि प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें : चलती हुई बाइक में लगी आग
नापतोल विभाग द्वारा न्यू करोड़ी वाला ब्रदर्स किराना स्टोर पर खाद्य पदार्थ के पैकेट जिसमें घोषणाएं अंकित नहीं पाई जाने से प्रकरण दर्ज किया गया एवं सूरज किराना स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा सत्यापित नहीं होने से जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : बाबा महाकाल के दर्शन करने आए संत मुरारी बापू
खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा न्यू अशोक होटल उपहार गृह से मावा के एवं आनंद जूस एंड कोल्ड ड्रिंक्स से लस्सी के नमूने लिए गए, जबकि सम्राट लस्सी प्रतिष्ठान में 750 एमएल थम्सअप की 30 बोतल एवं 750 एमएल की फेंटा की 4 बोतल एक्सपायरी डेट होने से प्रकरण दर्ज कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें : बैंक आफ इंडिया में चली गोली
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा श्री गणेश फैमिली रेस्टोरेंट से एक घरेलू गैस टंकी एवं न्यू अशोक होटल उपहार गृह से 2 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग करते हुए पाए जाने से जप्त कर प्रकरण बनाया गया। जाँच दल में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र सिंह राठौर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अजय सिंह खराडिया, नापतोल निरीक्षक पीएस बारापात्रे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्कले शामिल थे।
यह भी पढ़ें : धीरेंद्र शास्त्री का छिंदवाड़ा दौरा
रिपोर्ट / ब्रज कुमार राठौर