25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

बारिश ने धरासाई किया मन्दिर पर नहीं हिला पाई हनुमानजी की प्रतिमा

आफत की बारिश का कहर एमपी के दमोह जिले में जारी है.ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी नाले उफान पर है.इन्हीं मुश्किल हालातों में भगवान का चमत्कार देखनों को मिला ताजा तस्वीरें जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव की है.जहां ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आफत की बारिश का कहर एमपी के दमोह जिले में जारी है.ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी नाले उफान पर है.इन्हीं मुश्किल हालातों में भगवान का चमत्कार देखनों को मिला ताजा तस्वीरें जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव की है.जहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला नहीं पाई.

यह भी पढ़ें : बैंक आफ इंडिया में चली गोली

यहां लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए.भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहनी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया.इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमानजी महाराज के मंदिर को भी निगल लिया मन्दिर तो धरासाई हो गया.

यह भी पढ़ें : हो गई मुनादी सीएम की सभा में नहीं जाने वालों को नही मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की  प्रतिमा को नहीं हिला सका, अब नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी वहीं नजर आ रही है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर फिर से तैयार हो सके।

यह भी पढ़ें : रेल पटरी पर आत्महत्या की नियत से पहुँच गए पति- पत्नी जानिए क्या हुआ फिर ?

देखिए वीडियो

error: NWSERVICES Content is protected !!