Shorts Videos WebStories search

भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले चंदिया नगर के 33 साल पुराने नेता का हुआ BJP से मोहभंग ज्वाइन की कांग्रेस

Editor

whatsapp

दरअसल सोशल मीडिया में एक तस्वीर बड़ी तेजी के साथ शेयर हो रही थी,जानकारी मिली की उमरिया जिले चंदिया नगर जिसे भाजपा का गढ़ कहा जाता है,उक्त शहर के एक पुराने भाजपाई ने आज सीधी जाकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भईया के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

यह भी पढ़ें :  रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स की बस की ट्रक से सीधी में हुई भिंडत देखिए बस में सवार यात्री और घायलों की सूची

कांग्रेस ज्वाइन करने पीछे बताई ये वजह

वही खबरीलालडॉटनेट से बात करते हुए शशिशेखर उर्फ़ उर्फ़ राजा अग्रवाल ने बताया की मै कोई मंच की शोभा बढ़ाने वाला नेता नही हूँ और ना ही मै भाजपा का कोई पदाधिकारी हूँ लेकिन वर्ष 1990 से मै सदैव भाजपा का काम करता आया हूँ,और हर चुनाव में प्रण प्राण से मैंने काम किया है, लेकिन बीते कुछ सालों मै देख रहा हूँ की इतने अरसे से भाजपा का झंडा थामने के बाद भी मेरी खुद भाजपा के अंदरखाने में ही लगातार उपेक्षा हो रही थी. बीते जनपद के चुनाव में मुझे पार्टी से आपेक्षित सहयोग नही मिला वर्तमान में नगर परिषद चंदिया जिसमे भाजपा काबिज है,इस नगर पालिका चुनाव में भी मैंने तन मन और धन के साथ काम किया था लेकिन नगर परिषद में भी लगातार मेरी अनदेखी हो रही थी.

यह भी पढ़ें :  युवक की कुऍं में मिली तैरती लाश हत्या या आत्महत्या उलझी गुत्थी मृतक की पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप

अब नही मानेगें राजा अग्रवाल

वही जब राजा अग्रवाल से पूछा गया की आप इतने पुराने नेता है भाजपा के अगर कोई आपके पास आकर आपको घर वापसी के लिए मनाएगा तो क्या रूख होगा आपका ? इस पर राजा अग्रवाल का कहना है कि मैंने खुद सीधी जाकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के हाथों कांग्रेस ज्वाइन की है,अब आगे मै कांग्रेस की विचारधारा के साथ ही जुड़ कर काम करुगा. और अब दोबारा भाजपा में वापसी नही करूँगा.

यह भी पढ़ें :  संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में हुई चाकू बाजी की घटना मचा हड़कंप

क्या है इसके सियासी मायने

दरअसल खुद को महज भाजपा का कार्यकर्ता बतलाने वाले राजा अग्रवाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के छोटे भाई भी है साथ ही संघ और भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करने वाले पुराने भाजपाई हैं,ऐसे में जब चुनाव सर पर हैं,ऐसे समय में किसी भी दल के पुराने नेता या कार्यकर्ता की पार्टी से निष्ठा डगमगाना सम्बंधित पार्टी के लिए किसी भी तरह से फायदेमंद नही है.

अब राजा अग्रवाल ने कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर नही बल्कि भाजपा में खुद की उपेक्षा होने के कारण भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की ऐसे में कांग्रेस में उनका कद कितना बड़ा होगा और उनकी आपेक्षाए पूरी होंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

यह भी पढ़ें :  शराबी पति को है नहाने से एलर्जी पत्नी अड़ गई तलाक के लिए परिवार परामर्श केंद्र में भी नही हुई सुलह

Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!