5 हजार रुपए की ली थी रिश्वत,रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद कोरी से मांगी थी रिश्वत,पेंशन प्रकरण तैयार करने और पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत,सागर लोकायुक्त की कार्यवाही
आवेदक- लक्ष्मी प्रसाद कोरी पिता जानकी प्रसाद कोरी, निवासी हटा दमोह ।
आरोपी :- 1- अभिषेक जैन, प्राथमिक शिक्षक (बाबू) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह।
घटनास्थल :- कार्यालय कलेक्टर दमोह का गेट ।
रिश्वत राशि :- 5000/- रूपये ।
विवरण :- आवेदक का पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं पेंशन चालू करवाने के एवज में 5000 /- रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा गया। ट्रैप
अधिकारी :- निरीक्षक अभिषेक वर्मा
टीम:- उपुअ राजेश खेड़,निरीक्षक बीएम द्विवेदी ,प्र.आर.शफ़ीक़ खांन, आर. आशुतोष व्यास , आर संजीव अग्निहोत्री, आर विक्रम सिंह, आर निलेश पांडे, आर सुरेन्द्र सिंह।