25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सरहद पर शहीद हुआ शुजालपुर का लाल

भारतीय सेना में कार्य कर रहे दीपक चौधरी लेह लद्दाख में शहीद हो गए दीपक शुजालपुर मंडी के निवासी थे उनकी पार्थिव देह शुक्रवार शाम भोपाल पहुंची शनिवार को सम्मान के साथ शुजालपुर मंडी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.  यह ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

भारतीय सेना में कार्य कर रहे दीपक चौधरी लेह लद्दाख में शहीद हो गए दीपक शुजालपुर मंडी के निवासी थे उनकी पार्थिव देह शुक्रवार शाम भोपाल पहुंची शनिवार को सम्मान के साथ शुजालपुर मंडी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

बताया जा रहा है कि लद्दाख में तापमान की कमी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया शहीद दीपक चौधरी वर्ष 2006 मैं भारतीय सेना में पदस्थ हुए थे शहीद दीपक ने शुजालपुर मंडी सरस्वती शिशु स्कूल से  वर्ष 2003 मैं हाई स्कूल और वर्ष 2005 में एक्सीलेंस शारदा हाई सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा पास की थी शुरू से देश की सेवा का जुनून था और 2006 में तैयारी कर भारतीय सेना के लिए चयन सुनिश्चित किया था शनिवार को सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि.

यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय

शहीद दीपक के पिता तेज प्रकाश चौधरी शहर में प्राइवेट सर्विस करते हैं छोटा भाई पवन एक निजी बैंक में शुजालपुर में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है दीपक की वर्ष 2008 में शादी हुई थी बड़ी बेटी 8 वार्षिक कनिष्का व छोटी बेटी 4 वर्षीय प्रगति ही परिवार को जल्द घर आने का वादा कर ड्यूटी पर गए दीपक के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके दोस्त व परिजन भोपाल पहुंचे पार्थिव देह भोपाल से शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे शुजालपुर आएगी.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

रिपोर्ट /ब्रज कुमार राठौर शाजापुर मध्य प्रदेश

Leave a Comment