स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरने के बाद दोबारा नहीं उठ सका। मृतक की पहचान दमोह जिले के कुम्हारी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक इमरान के रूप में होते ही मौके पर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचने में देर नहीं की। लेकिन जान बचाने के मामले में तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
हिंडोरिया थाना अंतर्गत कुम्हारी बांदकपुर के बीच दमोह-कटनी टोल प्लाजा के पास कुम्हारी थाने से ड्यूटी करके बाइक से वापस दमोह लौट रहे प्रधान आरक्षक 786 इमरान खान को शनिवार रात अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में सड़क पर गिरते ही सर में गंभीर चोट आने व अत्यधिक रक्त स्त्राव होने तथा तत्काल प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से कुछ ही देर में इमरान जिंदगी की जंग हार गये। यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब लोग टीवी पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने में मकबूल थे।
एक्सीडेंट की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंसाहस तथा जल्द ही टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाकर जांच करवाई शुरू की गई।
बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक इमरान खान एसपी ऑफिस में पदस्थ रह चुके है। कुछ दिन पूर्व ही उनकी पद स्थापना कुम्हारी थाने में हुई थी। जहा से आज भी वह ड्यूटी करके बाइक से घर दमोह लौट रहे थे। इसी दौरान दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई। घटनास्थल से जो तस्वीर सामने आई है उन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि प्रधान आरक्षक इमरान खान हेलमेट पहने होते तो शायद एक्सीडेंट के बाद भी उनकी जान बच सकती थी।
यह भी पढ़ें : MP के इस लिए में राशन दुकान में रखे फटे 10 LPG सिलेंडर उमरिया जिले में हो सकता है बड़ा हादसा