नवगठित जिले में सड़क की मांग को लेकर बैठ गए कीचड़ में
मऊगंज जिले के जनपद पंचायत मऊगंज क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के मुर्चा अंटारी गांव में सड़क की मांग को लेकर कीचड़ में बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीण, महिलाओं के साथ बच्चे भी बैठे धरने पर, ग्राम पंचायत के सरपंच पर लगाया भ्रष्टाचार के आरोप कहा कलेक्टर से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, कार्रवाई न होने तक अनवरत जारी रहेगा धरना-प्रदर्शन, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी,
मऊगंज जिले के जनपद पंचायत मऊगंज क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भाठी सेंगर में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कीचड़ में बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा विभिन्न मदों की राशि आहरित कर लिए जाने के बाद भी गांव की सड़क अधूरी है जिससे गांव के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि मामले की शिकायत कलेक्टर से करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे हम लोगों को धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।