Shorts Videos WebStories search

आर्थिक तंगी के कारण अस्पताल में ही कर दिया नवजात बेटी का सौदा ऐसे हुआ खुलाशा

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा लाख दावे किए जाते हैं की बेटी के जन्म से लेकर के उसकी शिक्षा दीक्षा और उसके विवाह तक की चिंता प्रदेश सरकार कर रही है और तरह-तरह की योजनाएं बनाई गई हैं लेकिन मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दिल दहला देने वाला बड़ा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने संस्थागत प्रसव के दौरान कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को 7 सितंबर 2023 को जन्म दिया लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी ने उसे छोड़ने का मन बना लिया।

यह भी पढ़ें : हाकफोर्स पर मलाजखंड दलम के नक्सलियों ने की फायरिंग

देखिए वीडियो

माँ और पति की सहमति से दे दिए नर्स को

Khabarilal

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही कार्यरत नर्स चंद शर्मा और सफाई कर्मी सीमा को अपने पति और अपनी मां की सहमति से  9 सितंबर को सौंप दिया लेकिन जब नवजात बच्ची की दादी ने बच्ची को देखना चाह और अस्पताल में आकर वह पूछताछ करने लगी तो पूरे मामले की पोल खुल गई।

यह भी पढ़ें : सटोरियों को पकड़ने गए SI सहित दो आरक्षकों पर गंभीर अपराध दर्ज

थाने तक पहुँचा मामला

मामला प्रकाश में आने के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी आरके वर्मा के द्वारा कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मेरावी को इस मामले की लिखित सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड से जुड़े के फड़ में मची भगदड़ एक युवक की मौत जानिए किस पर हुआ 302 का मामला दर्ज

पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सुंदरेष सिंह मरावी ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी और अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए जिसमें उन्होंने देखा की सफाई कर्मी सीमा को ले जाती हुई दिख रही है उक्त मामले में जब सफाई करने से पूछताछ की गई तो पूरा मामला सामने आ गया। और नर्स चंद शर्मा की कब्जे से उक्त नवजात को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया।

यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने किसानों के खेतों में जाकर फसलों का लिया जायजा

टीआई की धर्मपत्नी बनी सहारा

लेकिन नवजात बच्ची अपनी मां से दूर थी इसलिए उसे बच्ची की देखरेख का जिम्मा टीआई सुंदरेश सिंह मेरावी की धर्मपत्नी ने उठाया, टीआई की धर्मपत्नी ने उक्त नवजात को नए कपड़े पहनाए और उसे फीडिंग भी कराई, फिलहाल नवजात और उसकी मां को CWC के सामने पेश किया गया है, टीआई सुंदरेश सिंह मेरावी का कहना है की CWC के द्वारा जो निर्णय लिए जाएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आर्थिक तंगी के कारण अस्पताल में ही कर दिया नवजात बेटी का सौदा ऐसे हुआ खुलाशा
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत लगभग 15 लोग गम्भीर रूप से घायल

Featured News अनूपपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!