आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है । इसके साथ ही प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं, नेताओं की अदला बदली शुरू हो गई है जो नेताओं को टिकट पाने की जुगत जुगाड का आसान रास्ता नजर आता है । लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है ।
यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे
जिसका एक उदाहरण बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में देखने मिल रहा है । बता दें कि पिछले महीने कटंगी विधानसभा से बेजीपी की और से पूर्व सांसद बोधसिंह भगत का नाम उछला था । किंतु कुछ समय बाद बोधसिंह भगत को ये एहसास हुआ कि उनको कटंगी विस से टिकट नहीं मिलने वाली तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय ले लिया और बताया कि आगामी 20 सितंबर को भोपाल में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में बिना शर्त के कांग्रेस की सदस्यता लूंगा ।
यह भी पढ़ें : असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को युवा कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे
लेकिन कांग्रेसियों कहना है कि बोधसिंह भगत कटंगी विस क्षेत्र से भाजपा द्वारा टिकट ना दिए जाने के कारण कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे है । जिसकी लेकर कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने पार्टी को चेताया कि यदि बोधसिंह भाऊ को टिकट दी जाती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा । पार्टी ने जिले की सभी विधानसभा सीटों का सर्वे कराया था । जिस सर्वे रिपीट में कटंगी विस से बोधसिंह भाऊ का नाम नहीं था ।