घटना बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 की है जहां पार्क के गश्ती दल को सुबह गश्ती के दौरान बाघ का शव मिला है जिसके बाद प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है।
यह भी पढ़ें : UPI Now Pay Later: खाते में नही है पैसे तब भी आप कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट जानिए कैसे
आरओ पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि बाघ के शरीर मे गंभीर घाव के निशान हैं,गर्दन टूटी हुई है प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है,मृत नर बाघ की उम्र सात से आठ वर्ष के आसपास है।