मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाते ही महिला की हुई मौत

  • झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 55 वर्षीय महिला की मौत का मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलसी में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं।
  • बीते कुछ माह पहले ही एक चांदसी डॉक्टर के द्वारा एक महिला को इंजेक्शन लगाने के दौरान मौके पर मौत हो गई थी जिस पर प्रकरण दर्ज कर लापरवाह चांदसी डॉक्टर को जेल भेजा गया था।
  • मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब फिर एक झोलाछाप महिला डॉक्टर के द्वारा 55 वर्षीय महिला को लापरवाही से इंजेक्शन लगाया गया जिस कारण से उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।

मृतिका जसोदाबाई रैकवार की बहू ममता रैकवार के द्वारा बताया गया कि वह अपनी सास का इलाज करने के लिए कसाखेरा हनुमतपुरा से भेलसी चांदसी डॉक्टर धर्मेंद्र श्रीवास्तव के यहां सर्दी जुकाम एवं खुजली से संबंधित रोग का इलाज कराने के लिए पहुंची थी की तभी झोलाछाप डॉक्टर धर्मेंद्र श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी बन्या श्रीवास्तव के द्वारा टेबल पर उक्त 55 वर्षीय मृतिका को लिटाकर इंजेक्शन लगा दिया इंजेक्शन लगाते ही जसोदाबाई रैकवार की तड़प कर मौके पर मौत हो गई मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर बल्देवगढ़ पुलिस पहुंची जिसमें पुलिस ने डॉक्टरी में उपयोग की जाने वाली समस्त सामग्री एवं दवाइयां जप्त की है

यह भी पढ़ें : स्कूली बस के सामने आ गया बाइक चालक बस हुई हादसे का शिकार

एक झोलाछाप डॉक्टर का पूरा परिवार करता है मरीजों का इलाज एक गांव में देखा जाता है कि चार से पांच झोलाछाप डॉक्टर दुकान खोलकर बैठे हुए हैं साथ ही इन झोलाछाप डॉक्टरों की अनुपस्थिति में विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज उनके परिवार के पूरे सदस्य ही इलाज करने का ठेका ले लेते हैं यही कारण है कि इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है

यह भी पढ़ें : ट्यूशन जा रही छात्रा के साथ हुई छेड़खानी वही महिला के साथ अश्लील हरकत कर लूट लिया पर्स

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से भेलसी गांव में हुई 6 मौतें स्वास्थ्य विभाग ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम

भेलसी गांव के लोगों के द्वारा बताया गया कि अभी तक झोलालाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से 5 से 6 मौतें हो चुकी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है जिस कारण से जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : Vedio : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच हुईं झड़प

स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में लोगों की जान के साथ खिलवाड़

जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से कई घटनाएं घटित हुई हैं कई बार इस प्रकार की घटनाएं समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित हुई है लेकिन कार्यवाही न होने से जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री और बिना अनुभव के समस्त रोगों का इलाज कर रहे हैं और बड़े से बड़े दावा करके रोगियों से मोटी रकम भी वसूल लेते हैं कई डॉक्टर निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए अपनी दवाइयां को चलाते हैं दवाई की जांच ना हो जाए इसलिए वह उन टैबलेट दवाइयां को पीसकर चूर्ण बनाकर विभिन्न रोगों से संबंधित रोगियों को दावे के साथ रोग को मिटाने के लिए दे देते हैं लेकिन बेचारे गरीब और असहाय लोग दवाइयों का सेवन कर लेते हैं जिस कारण से उन्हें कई इन्फेक्शन हो जाते हैं

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही: 5 लाख की रिश्वत लेते जनपद सीईओ हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

और कई लोगों को इन दवाइयां से अपनी जान गवाना पड़ती है

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टरों की दुकाने खुल रही हैं कई झोलाछाप डॉक्टर किसी संस्था को पैसा देकर सामान्य डिग्री ले लेते हैं और टेबल कुर्सी डालकर डॉक्टर बनकर बैठ जाते हैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिर्फ जांच के दावे किए जाते हैं लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं की जाती शायद स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी को देखते हुए माना जाता है कि यह स्वयं हादसे का इंतजार करते रहते है और जब कोई हादसा हो जाता है तो एक दूसरे पर पल्ला झाड़ लेते हैं

यह भी पढ़ें : MP Election 2023 BJP Candidate List: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची देख मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

मंगलवार को 55 वर्षीय महिला की इंजेक्शन लगाने के दौरान हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया और हत्या के प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।

टीकमगढ़ / विकास राय

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker