भोपाल : मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता हित चिंतक का अभियान के तहत लोगों को सदस्य बना रहे थे तभी एक दुकान पर शराब पीकर पहुंचे पुलिस आरक्षक ने उनके साथ अभद्रता की और गाली गलौज किया, जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया और पुलिस आरक्षक को हटाने की मांग की ! पुलिस अधिकारियों ने आरक्षक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के अनुसार संगठन के रामवीर खटीक एवं कृष्ण चंद्र हितेश चिंतक अभियान के तहत बैरियर चौराहे पर एक दुकानदार को सदस्य बनाने के लिए खड़े हुए थे, तभी एक पुलिस आरक्षक इंद्रपाल कुशवाह शराब के नशे में आया और कार्यकर्ताओं से अभद्रता की और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया । कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया और उसके बाद सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरक्षक को निलंबित करने की बात कही, जिसके बाद संगठन के लोग पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट दिखाई दिए ।