Shorts Videos WebStories search

MP Weather Update: सक्रीय हो रहा हैं एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस नवरात्र के पहले हो सकती हैं बूंदाबांदी

Editor

whatsapp

MP Weather Update: प्रदेश में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है. इसके साथ ही आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्रि से पहले एक बार फिर बादल छा सकते हैं. जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे दिन का तापमान एक बार फिर से कम हो सकता है।

इसी गति से एमपी में चलेगी हवा

मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. यही वजह है कि एमपी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. हवा की गति की बात करें तो 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

एमपी में यह शहर सबसे गर्म रहा

जहां तक ​​राज्य में उच्चतम तापमान की बात है तो दमोह और गुना ऐसे जिले रहे जहां सबसे अधिक तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान छिंदवाड़ा में 17 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.

पिछले 24 घंटों का एमपी का मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर में सामान्य से अधिक तथा सर्वोत्तम माननीय जिलों में सामान्य रहा। संभाग के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. शहडोल संभाग के जिलों में यह सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों में सामान्य रहा।

Khabarilal

इसी गति से एमपी में हवा चलेगी

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. हवा की बात करें तो यहां 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है।

Featured News mp weather update भोपाल भोपाल समाचार
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!