भारत निर्वाचन आयोग की मंसानुसार उमरिया जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उमरिया की सतत मॉनिटरिंग के बीच 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40% अधिक से दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।
दिनांक 8 नवंबर से चालू यह प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी लेकिन आज पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।
दरअसल ग्राम बेलसरा में 80 वर्ष से अधिक उम्र की छोटी बाई पति मोलईया जो चलने फिरने में असमर्थ है। छोटी बाई अपने घर के आंगन को पार करके बनाए गए बूथ पर नहीं पहुंच पा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नौरोजाबाद थाने में पदस्थ एएसआई संदीप शुक्ला ने गोद में उठाकर वृद्ध महिला को बूथ तक पहुंचाया। और देशभक्ति जन सेवा के साथ मानवता की मिसाल पेश की।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में 4058 मतदाता 80 वर्ष की उम्र से अधिक और 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी में आते हैं जिनमें से 702 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान करने का विकल्प चुना है। वही मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 में कुल 4616 मतदाता जो इस इन दोनों श्रेणी में आते हैं उनमें से मात्र 1050 मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उद्देश्य कुमार वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया की घर पर वोट डालने के लिए चुनने वाले मतदाताओं में मतदान करने के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है।