उमरिया में सेक्टर ऑफिसर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान लगा सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ का आरोप अपराध दर्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

उमरिया में सेक्टर ऑफिसर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान लगा सहकर्मी के साथ छेड़छाड़ का आरोप अपराध दर्ज

Editor

whatsapp

विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उमरिया जिले के 585 मतदान केंद्रों में जिला प्रशासन के द्वारा सभी मतदान के केंद्रों में अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया था। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 60 मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी इसके साथ ही

17 नवंबर की देर रात 19-पाली में कार्यरत महिला कर्मियों के मतदान दल ने सर्वप्रथम पॉलिटेक्निक कालेज उमरिया पहुँचकर सुर्खिया बटोरी थी। लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की सहभागिता सर्वाधिक हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ये गतिविधियों की गई थी लेकिन जिले को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है। जिसमे एक स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा सेक्टर ऑफिसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ SC-SC एक्ट सहित छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सेक्टर आफिसर पंकज गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया के खिलाफ पीड़िता ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि विधान सभा चुनाव डियूटी हेतु दिनांक 16.11.23 से दिनांक 17.11.23 तक 5 मतदान केन्द्र 159 पठारी कला, 160 पठारी कला, 161 तुम्मादर, 162 माली, 163 धवईझर मे आवश्यकता पड़ने पर दवाई वितरण हेतु लगी थी दिनांक 16.11.23 को पंकज गुप्ता से पहली बार मुलाकात पॉलिटेक्निक कालेज मे 11.30 बजे हुई थी। तभी पीड़िता ने अपना परिचय सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता से दिया तब आरोपी पंकज गुप्ता ने पीड़िता से कहा कि कोई समस्या होगी तो मुझसे बताना।

 दिनांक 17.11.23 को करीव 2.39 बजे दिन पीड़िता मतदान केन्द्र क्रमांक 160 पठारी कला मे डियूटी कर रही थी उसी समय पीड़िता के मोबाइलफ़ी पर सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू उमरिया ने फ़ोन कर पीड़िता को कहा कि वो  मतदान कक्ष के बगल वाले रूम मे आराम कर रहा हूँ तुम भी यहा रेस्ट करने आ जाओ । तब पीड़िता पंकज गुप्ता के बताये रूम मे गई।

रूम मे पंकज गुप्ता नीचे फर्स में मैट्रेस मे लेटे थे मैं उसी रूम मे रखी बक्सा पेटी के ऊपर अपना सामान रख के बैठ गई। तभी पंकज गुप्ता मेडिकल फील्ड से जुड़ी बातें पीड़िता से करने लगे। उसी दौरान आरोपी ने गलत नियत से पीड़िता का बाया हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खीच लिया और पीड़िता आरोपी के ऊपर गिर गई । तुरन्त हटकर उनसे बोली कि सर आप क्या कर रहे मुझे ये सब पसंद नही है । तब पंकज गुप्ता बोले तुम्हारी फील्ड मे किस करना हग करना सब आम बात है। तब पंकज गुप्ता मैट्रेस से उठकर छेड़छाड़ करने लगे पीड़िता ने बाहर निकल कर और अपने विभाग के सीपीएचसी कन्सलटेन्ट सहित परिजनों को घटना की जानकारी दी ।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी सेक्टर ऑफिसर पंकज गुप्ता के विरुद्ध धारा 354 ताहि एवं 3(2)(VA) एससी एसटी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Featured News mp breaking mp hindi news MP News Umaria News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!