मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में 16 वर्षीय नाबालिक बच्ची से लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना 15 नवंबर की बताई गई है जिसमें अब तक बजाग पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बजाग थाना क्षेत्र में घटी घटना से जुड़ी जानकारी बताते हुए जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने बताया है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम को देखने नाबालिक बच्ची अपनी बहन के साथ देखने जा रही थी ,गाँव के ही चार युवक नाबालिक को कार्यक्रम स्थल तक लिफ्ट देने के बहाने दोनो बच्चियों को बैठाकर कार्यक्रम इस्थल न जाकर जंगल तरफ निकल गए और कार को लॉक कर तेज आवाज में गाने बजाते हुए नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी देने नाबालिक बच्ची ने 19 नवंबर को बजाग थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई है और रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी विवेचना डीएसपी डिंडोरी द्वारा की जा रही है। सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
घटना रेप है या गैंगरेप इसकी सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। इस मामले में अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। परिजनों का आरोप है कि 15 नवंबर को घटना की शिकायत करने गए थे लेकिन बजाग पुलिस ने मामला दर्ज नही किया इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम ने कहा कि जांच में पाया जाएगा की विधि सम्मत कार्यवाही नही की गई तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही होंगी।
जिले को शर्मसार करने वाली इस पूरे घटना क्रम में हैरत की बात है कि घटना 15 नवंबर को घटित होती है,पीड़ित नाबालिक बच्ची अपने परिजनों के साथ बजाग थाना मामला दर्ज कराने पहुँचती है लेकिन वहाँ सुनवाई नही होती,चुनाव के चलते वाहन न मिलने से परिजन 18 नवंबर को डिंडोरी जिला मुख्यालय पहुँचकर पुलिस के अधिकारियों से शिकायत करते है तब जाकर 19 नवंबर को बजाग थाना में मामला दुष्कर्म का दर्ज होता तो है पर न घटना में शामिल वाहन जब्त किया गया अब तक न ही आरोपी गिरफ्तार किए गए,जिसमे बड़ी लापरवाही बजाग पुलिस पर दर्शाती है।