जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के शोभा नगर में रहने बाली मरजीना बी की शादी 2 वर्ष पूर्व नफीस खान निवासी सीता बाबरी दमोह के साथ हुई थी। जिसके दो बच्चे भी है। नफीस मरजीना को शराब पीकर आए दिन परेशान करता था घर मे हंगामा करता गाली गलौज करता था। और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। जिससे तंग आकर उसने कुछ समय बाद अपने पति को छोड़कर पटेरा के शोभा नगर निवासी मुस्ताक खान के साथ कोर्ट मैरिज कर साथ रहने लगी थी। इस बात से नफीस खान नाराज था। और आए दिन दोनों को जान से मारने की धमकी देता था।
वही शुक्रवार की सुबह नफीस खान और एक नाबालिग लड़के को साथ लेकर अपनी तलाश शुदा पत्नी मरजीना से मिलने मुस्ताक खान के घर पटेरा पहुचा। और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। तो इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गईं। और गुस्साए नफीस ने चाकू निकालकर अपनी तलाक शुदा पत्नी के ऊपर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। मरजीना की आवाज सुनकर मोके पर आस पड़ोस के लोग पहुचे। वही मौका पाकर आरोपी और नाबालिग लड़का मोके से भाग गए।
स्थानीय लोगो की मदद से उसे गंभीर हालत में पटेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना पाकर पटेरा थाना प्रभारी रविन्द्र बागरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। शव पंचनामा कार्यवाही उपरांत जांच पड़ताल शुरू की वही मामले की गंभीरता को देखते हुए sdop नितेश पटेल भी पहुचे। जहा उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज आरोपी की तलाश करने में पुलिस जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।