बालाघाट नगर मुख्यालय मे सरेखा रेलवे फाटक के पहले स्थित पुराने ढाबा मे एक यात्री बस जा घूसी. जिससे दर्जन भर यात्री घायल हो गये. जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है. घायलों मे 6 को ज्यादा चोटे आयी है.उसमे 3 को मेडिकल रिफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एस कुमार बस सर्विस आज बालाघाट से लांजी जा रही थी. जिसमे लगभग 25 सवारी बैठी हुई थी. बस जब सरेखा रेलवे फाटक के निकट पहुंचने वाली थी इसके पूर्व बस सीधे सड़क किनारे पुराने ढाबा मे घुस गई. जिससे बस का सामने का हिस्सा काफी छतीग्रस्त हो गया. वही बस मे सवार सामने के दर्जन भर यात्री घायल हो गये.
घटना की वजह बस के तेज रफ़्तार मे होने के दौरान सामने एक स्कूटी चालक को बचाने के प्रयास मे होना बतायी जा रही है. घटना के बाद मची चीख पुकार पर स्थानीय लोग दौड़े व बाहर निकालने मे मदद की. एम्बुलेंस व पुलिस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।