आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मन्दिर में आज शनिवार को उद्योगपति अनिल अंबानी ने अपने परिवार के पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले अनिल अंबानी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे जहां से दर्शन कर वे नलखेड़ा पंहुंचे, अनिल अंबानी के साथ उनकी पत्नी टीना अम्बानी, पुत्र जय अनमोल अम्बानी बहु कृशा शाह और अन्य लोग भी साथ रहे, अनिल अंबानी ने परिवार के साथ दर्शन पूजन करने बाद मंदिर के पीछे बनी यज्ञ शाला में परिवार के साथ हवन अनुष्ठान भी किया। बतादें की अनिल अंबानी देश के जाने माने उद्योगपति रहे स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी के बेटे हैं और खुद एक बड़े उद्योगपति हैं।
अनिल अंबानी चारपहिया वाहन से उज्जैन होते हुए आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पंहुंचे है। माँ बगलामुखी माता मंदिर में देश विदेश की बड़ी हस्तियों का सालभर आना जाना लगा रहता है, तांत्रिक अनुष्ठान के लिए यह मंदिर काफी विख्यात है।











