गुना बस हादसा अपडेट : सीएम का बड़ा एक्शन हटाए गए कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

गुना बस हादसा अपडेट : सीएम का बड़ा एक्शन हटाए गए कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर

Sub Editor

whatsapp

प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे (Guna Bus Accident) में बस में सवार 14 लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और भोपाल लौटते ही बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में कलेक्टर के बाद एसपी और परिवहन आयुक्त पर गाज गिरी  है.

गृह विभाग ने जिला कलेक्टर कलेक्टर तरुण राठी के बाद पुलिस अधीक्षक एसपी विजय खत्री और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को हटा दिया है. गुना जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को क्राइम कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

गुना बस हादसा अपडेट : सीएम का बड़ा एक्शन हटाए गए कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर
Guna Bus Accident

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को भी हटा दिया गया है. गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गुना एसपी विजय खत्री और परिवहन कमिश्नर संजय झा भी हटाए गए.

बड़ी कार्यवाही करते हुए कलेक्टर तरुण राठी को मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. एसपी विजय खत्री को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया. आपको बता दें कि मामले में अभी तक गुना आरटीओ और सीएमओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

गुना बस हादसा अपडेट : सीएम का बड़ा एक्शन हटाए गए कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर
Guna Bus Accident

गौरतलब है कि जिले में बुधवार की रात डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गयी. हादसे में 13 लोग की जलने  से मौत हो गई थी. जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना गुना-आरोन रोड पर हुई. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Featured News गुना भोपाल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!