प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे (Guna Bus Accident) में बस में सवार 14 लोग जिंदा जल गए। हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और भोपाल लौटते ही बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में कलेक्टर के बाद एसपी और परिवहन आयुक्त पर गाज गिरी है.
गृह विभाग ने जिला कलेक्टर कलेक्टर तरुण राठी के बाद पुलिस अधीक्षक एसपी विजय खत्री और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को हटा दिया है. गुना जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक को क्राइम कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को भी हटा दिया गया है. गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गुना एसपी विजय खत्री और परिवहन कमिश्नर संजय झा भी हटाए गए.
बड़ी कार्यवाही करते हुए कलेक्टर तरुण राठी को मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. एसपी विजय खत्री को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया. आपको बता दें कि मामले में अभी तक गुना आरटीओ और सीएमओ को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

गौरतलब है कि जिले में बुधवार की रात डंपर से टकराने के बाद एक यात्री बस में आग लग गयी. हादसे में 13 लोग की जलने से मौत हो गई थी. जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना गुना-आरोन रोड पर हुई. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.