छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा जिले के पाढुर्ना के तिगाव मे खेत के कुए मे एक अज्ञात महिला की लाश दो टुकड़ों मे अलग अलग कुएं मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुची और लाश को कुए से निकाला गया लेकिन इस दौरान कुएं मे सिर्फ धड़ मिला और सिर गायब था जिसे आस पास तलाश करने पर पास ही के दूसरे कुए मे सिर मिला महिला के सिर के बालों से पता चला की यह महिला का शव हैं। हालांकि महिला की शिनाख्त नही हो पाई हैं।
शव तकरीबन 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा हैं, मामला सनसनीखेज होने से पुलिस ने एफएसएल टीम से जाँच कारवाई जा रही हैं।
खंगाली जा रही गुमशुदगी की रिपोर्ट :
दो अलग अलग कुएं मे अज्ञात महिला की लाश सिर और धड़ अलग अलग कुएं में मिलने से छिंदवाड़ा जिले की पुलिस हाइ अलर्ट मे हैं वही सभी थानों के पिछले सभी गुमशुदगी के दर्ज मामलों की जाँच की जा रही हैं।