युवा दिवस पर आयोजित हुआ ग्लोरिअस ओलंपिक खेलों का आयोजन - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

युवा दिवस पर आयोजित हुआ ग्लोरिअस ओलंपिक खेलों का आयोजन

Editor

whatsapp
  • सिंगरौली निवास में संचालित ग्लोरिअस पब्लिक हाई स्कूल में युवा दिवस के उपलक्ष में 10 से 13 जनवरी तक ग्लोरिअस ओलंपिक खेलों का किया गया आयोजन।
  •  जिसमें  विभिन्न विधाओं में 48 गोल्ड मेडल के लिए यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।
  •  प्रतियोगिता में ग्लोरिअस पब्लिक स्कूल से विंध्याचल हाउस, अरावली हाउस, नीलगिरी हाउस, तथा शिवालिक हाउस के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला।
  • इस प्रतियोगिता में नीलगिरी हाउस 19 गोल्ड मेडल 16 सिल्वर तथा 14  ब्रोंज मेडल के साथ ओवर आल ग्लोरिअस ओलंपिक की चैंपियन रही।
  • वहीं पर शिवालिक हाउस 18 गोल्ड, 17 सिल्वर, 14 ब्रोंज मेडल के साथ उपविजेता रही।
  • ग्लोरिअस ओलंपिक के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर श्री जोसेफ मंसूर अंसारी जी रहे।
  •  समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सिंह जी (पुलिस चौकी प्रभारी निवास), विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राणपति साहू जी (सरपंच ग्राम पंचायत पापल) उपस्थित रहे।
  • विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान की गई।
  • विद्यालय के प्राचार्य एवं संचालक आर. पी. विश्वकर्मा के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
  •  बेस्ट प्लेयर का अवार्ड जूनियर बालक वर्ग से प्रसून साहू, बालिका वर्ग से सानू साहू को तथा  मिनी बालक वर्ग से संदीप सिंह तथा बालिका वर्ग से नैंसी साहू को दिया गया।
  • कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक श्री आर. पी. विश्वकर्मा के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आभार एवं सभी खिलाड़ियों को खेल के महत्व एवं युवा दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
  • इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Live in Relationship : श्रुति तिवारी ने दुगनी उम्र के मुबारिक खान के साथ रहने का दिया शपथ पत्र मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : बिछिया की पहाड़ी में संदिग्ध हालात में मिला शव जताई जा रही है हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें : चाइनीज मांझे की चपेट में आया बुजुर्ग सहित 4 वर्ष का मासूम

यह भी पढ़ें : Road Accident Umaria : अनियंत्रित कार कार पेड़ से टकराई तीन घायल

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!